इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप Yulu ने अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Wynn की घोषणा की है। नया बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। शुरुआती ग्राहकों को डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आता है, जिसे चंद मिनटों में बदला जा सकता है। Yulu Wynn एक नेक्टिविटी मोबाइल ऐप के साथ आता है। इसके अलावा, यह OTA अपडेट्स, रिमोट व्हीकल एक्सेस जैसे एडवांस फीचर्स भी सपोर्ट करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 16 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते हैं।
Yulu Wynn को 55,555 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जिसके बाद इसकी कीमत 59,999 रुपये हो जाएगी। इसे 999 रुपये में
प्री-बुक किया जा सकता है, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मई के मध्य से शुरू होगी। Yulu Wynn साल के अंत में सबसे पहले बेंगलुरु में उपलब्ध होगा, जिसके बाद इसे अन्य शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दो रंगों- स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट में उपलब्ध है।
Yulu Wynn में कीलेस एक्सेस और इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग समेत कई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि Yulu के मोबिलिटी सब्सक्रिप्शन पैक के जरिए इसके स्वामित्व की अग्रिम लागत 40 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी करने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता भी नहीं है।
Yulu Wynn स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आएगा। Yulu और Magna के बीच का जॉइंट वेंचर - Yuma Energy नेटवर्क - देश भर में स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करेगी। वहीं, पोर्टेबल चार्जर का उपयोग करके बैटरी को घर पर भी चार्ज किया जा सकता है।
Yulu Wynn को कंपनी के मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। ईवी ओटीए अपडेट, रिमोट व्हीकल एक्सेस सहित कई कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस आता है। जैसा कि हमने बताया, इसे 16 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकता है।
कंपनी खास मोबिलिटी सब्सक्रिप्शन पैकेज भी ला रही है, जिसे ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुसार चुना जा सकता है। यह ग्राहकों को Yuma Energy के 100+ टचपॉइंट्स का उपयोग करके बैटरी-एज-ए-सर्विस विकल्प चुनने की सुविधा देगा। कंपनी का दावा है कि इन टचपॉइंट्स की संख्या दिसंबर तक 500 तक पहुंच जाएगी।