Honda ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को कथित तौर पर टीज किया है, जिनमें से पहले स्कूटर के वित्त वर्ष 2024 में लॉन्च होने की संभावना है। फिलहाल कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन इनमें से एक फिक्स्ड बैटरी पैक और दूसरा स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आएगा। बता दें कि होंडा ने देशभर में हजारों बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है।
Autocar India के
अनुसार, Honda ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीज किया है, जिनमें से पहला कथित तौर पर फिक्स्ड बैटरी के साथ आएगा और दूसरा स्वैपेबल बैटरी के साथ। कंपनी ने फिलहाल इन दोनों स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में नहीं बताया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, ये होंडा के एक समर्पित प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे, जिसका कोडनेम प्लेटफॉर्म 'E' होगा। यह नया प्लेटफॉर्म अलग-अलग बैटरी आर्किटेक्चर और इंस्टॉलेशन के साथ अलग-अलग मॉडल को आधार देगा।
वित्त वर्ष 2023 (अप्रैल 2023-मार्च 2024) के बीच लॉन्च होने वाले पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर फिक्स्ड बैटरी वाला एक 'मिड-रेंज' इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। फिलहाल इसकी कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, लेकिन भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच होंडा इसकी कीमत को कम से कम रखने की कोशिश कर सकती है।
रिपोर्ट आगे यह भी बताती है कि होंडा ने एक फिक्स्ड बैटरी और हब मोटर के लिए हाल ही में पेटेंट दायर किया था, जो इस अपकमिंग ई-स्कूटर पर इस्तेमाल होने वाले कुछ कंपोनेंट हो सकते हैं।
वहीं, भारत में लॉन्च होने वाले दूसरे होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक स्वैपेबल बैटरी शामिल हो सकती है, जिसे आसानी से बैटरी स्वैपिंग पॉइंट्स में से एक पर स्वैप किया जा सके।
होंडा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि कंपनी देशभर में अपने 6,000 से ज्यादा टचप्वाइंट पर बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है।