Bajaj Chetak EV की बिक्री में 295.52% का सालाना इजाफा, Ola ई-स्कूटर ने भी किया कमाल, जानें TVS और Ather का हाल!

TVS Motor की बात करें, तो सिंगल मॉडल (iQube) रखने वाली कंपनी की इस साल मार्च में कुल रिटेल बिक्री 26,501 यूनिट्स थी, जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 16,893 यूनिट्स बेची थीं। वहीं, इस साल फरवरी में 14,537 यूनिट्स बिकी थीं। यह YoY 56.88% और 82.30% MoM बढ़ोतरी थी। 

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 16 अप्रैल 2024 20:58 IST
ख़ास बातें
  • मार्च में TVS, Bajaj और Ather ने कुल 1,15,061 यूनिट की संयुक्त बिक्री की
  • रिटेल मार्केट में Ola Electric ने भी अच्छी वृद्धि देखी
  • TVS Motor ने मार्च में 56.88% YoY और 82.30% MoM बढ़ोतरी दर्ज की
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में बढ़ोतरी जारी है। मार्च महीने में TVS, Bajaj और Ather ने मिलकर कथित तौर पर 82.52% का मार्केट शेयर हासिल किया। इस दौरान तीनों ब्रांड्स ने कुल 1,15,061 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार, Ola Electric की सेल्स के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है। बता दें कि 1 अप्रैल से ज्यादातर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किए जानें की घोषणा की थी। वहीं, Ola ने हाल ही में अपने S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती की है।

रशलेन की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 में TVS, Bajaj और Ather ने कुल 1,15,061 यूनिट्स की संयुक्त बिक्री कर 82.52% का मार्केट शेयर हासिल किया। रिटेल मार्केट में कथित तौर पर Ola Electric ने अच्छी वृद्धि देखी। मार्च महीना चारों दिग्गज ई-स्कूटर मिर्माताओं के लिए अच्छा साबित हुआ, जहां साल-दर-साल और माह-दर-माह, दोनों में सभी निर्माताओं ने बढ़ोतरी दर्ज की। मार्च 2024 में रिटेल सेल्स बढ़कर कुल 1,39,531 यूनिट्स हो गई, जो मार्च 2023 में बेची गई 86,358 यूनिट्स से अधिक थी, जबकि फरवरी 2024 में बिक्री 82,237 यूनिट्स थी। 

साल-दर-साल की वृद्धि की बात करें, तो यहां लिस्ट में Ola Electric ने बाजी मारी। मार्च 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 53,320 यूनिट्स रही, जो मार्च 2023 में बेची गई 21,435 यूनिट्स की तुलना में 148.75% अधिक थी। वहीं, माह-दर-माह की बिक्री भी फरवरी 2024 में बेची गई 33,846 यूनिट्स से 57.54% ज्यादा थी। ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी वर्तमान में 38.21% है।

TVS Motor की बात करें, तो सिंगल मॉडल (iQube) रखने वाली कंपनी की इस साल मार्च में कुल रिटेल बिक्री 26,501 यूनिट्स थी, जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 16,893 यूनिट्स बेची थीं। वहीं, इस साल फरवरी में 14,537 यूनिट्स बिकी थीं। यह 56.88% YoY और 82.30% MoM बढ़ोतरी थी। 

Bajaj Auto के पास भी केवल Chetak EV है, जिसने साल-दर-साल 295.52% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी है। जहां पिछले साल मार्च में कंपनी 4,553 यूनिट्स बेचने में सक्षम थी, वहां इस साल मार्च में आकंड़ा 18,008 यूनिट्स था। पिछले साल फरवरी में बिकीं 11,699 यूनिट्स की तुलना में कंपनी ने 53.93% का इजाफा दर्ज किया है।
Advertisement

बात Ather Energy की करें, तो कंपनी के मल्टीपल मॉडल्स वाले पोर्टफोलियो ने 41.44% की YoY और 91.38% की MoM बढ़ोतरी दर्ज की। मार्च 2024 में कंपनी ने 17,232 यूनिट बेची थीं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 65, 75 इंच वाले स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, इस कीमत पर ऐसे हैं फीचर्स
  2. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  2. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  3. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  4. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  5. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
  6. Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सस्ते! Rs 12,000 तक के डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Z Flip 7 मॉडल्स
  7. Realme P4 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
  8. Redmi 15 5G हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, वो भी 'बजट' में! जानें कीमत
  9. OnePlus Pad 3 Mini: कॉम्पैक्ट गेमिंग टैबलेट ला रहा है वनप्लस! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
  10. 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और AI फीचर्स के साथ Infinix GT 30 5G+ लॉन्च, जानें खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.