Ninebot ने अपने सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Ninebot L8 Ultraman Custom Edition की प्री सेल शुरू कर दी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अति सुरक्षित लीथियम बैटरी से लैस बताया गया है जो एक बार के चार्ज में 12 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दी गई है। इसकी कीमत और उपलब्धता के साथ ही सभी फीचर्स की पूरी जानकारी हम आपको यहां बता रहे हैं।
Ninebot L8 Ultraman Custom Edition price, availability
नाइनबॉट एल8 अल्ट्रामैन कस्टम एडिशन एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो 1799 युआन (लगभग 21,000 रुपये) के इंट्रोडक्ट्री प्राइस में आता है। जबकि इसका रेगुलर प्राइस 1999 युआन (लगभग 23,000 रुपये) में आता है।
ITHome के अनुसार, इसे कंपनी ने Ultraman फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर पेश किया है।
Ninebot L8 Ultraman Custom Edition Features
नाइनबॉट एल8 अल्ट्रामैन कस्टम एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई सेफ्टी वाली लीथियम बैटरी से लैस है जो एक बार के चार्ज में 12 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दी गई है। इस पर अल्ट्रामैन थीम के खास स्टिकर मिलते हैं जो इसके डिजाइन को काफी आकर्षक बनाते हैं। इसका एक मोबाइल ऐप भी है जिसमें अल्ट्रामैन पेज भी मिलता है। स्कूटर में एक खास फीचर ईस्टर एग्स का दिया गया है। खास तरह की मूवमेंट्स करके इन एग्स को एक्टिवेट किया जा सकता है। जो कि कई तरह के साउंड इफेक्ट देते हैं।
Ninebot इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेल्फ लर्निंग एल्गोरिथम काम करता है जो अपनी समझ के अनुसार राइड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसमें कई तरह के सेंसर लगे हैं जो स्कूटर की बॉडी पर मौजूद हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 15 लेवल की दिए गए हैं। यह इस्तेमाल करने में बहुत आसान है और आसानी से गिरता नहीं है।
बैटरी को प्लास्टिक सीलिंग का प्रोटेक्शन दिया गया है। जिससे यह वॉटरप्रूफ भी बन जाती है। इसके लिए कहा गया है कि 30 मिनट तक 30 सेंटीमीटर पानी में रहने के बाद भी यह काम करती रह पाती है। स्कूटर में 10.5 इंच के काफी लचीले ऑफरोड टायर लगे हैं। जिसके ग्रिप और स्टेबिलिटी दोनों ही बेहतर बताए गए हैं।