MV Agusta अपनी पावरफुर स्पोर्ट्स और सुपर बाइक्स के लिए पॉपुलर है। हालांकि, कंपनी अब ईमोबिलिटी की दुनिया में भी रफ्तार पकड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल (ई-बाइक), Cortina Edizione Limitata लॉन्च की है, जिसे फिलहाल केवल यूरोप में बेचा जाएगा। MV Agusta Cortina Edizione Limitata की सिंगल चार्ज असिस्ट रेंज 75 किलोमीटर है। इसमें 250W क्षमता की मोटर मिलती है, जो कंपनी के अनुसार 40 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
MV Agusta Cortina Edizione Limitata की यूरोप में कीमत 3,800 यूरो (करीब 3.42 लाख रुपये) रखी गई है, जो तुलनात्मक रूप से भारत में बिकने वाली 300-400 cc इंजन वाली बाइक्स के समान है।
कॉर्टिना एडिजियोन लिमिटाटा एक हल्की कम्यूटर ई-बाइक है जो एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर के मिश्रण से तैयार किए गए फ्रेम के साथ आती है। फ्रेम न केवल मजबूती सुनिश्चित करता है बल्कि विभिन्न साइज और कार्गो के लिए आदर्श साबित होता है। वहीं, स्लीक एल्यूमीनियम टयूबिंग बाइक के ओवरऑल लुक को अपीलिंग बनाती है।
कॉर्टिना में Mahle X35 मोटर दी गई है, जो रियर हब में फिट है। 250 वॉट पावर और 40 न्यूटन-मीटर टॉर्क देने वाली यह मोटर कंपनी के अनुसार, एक आरामदायक और स्मूथ राइड सुनिश्चित करती है। बाइक की बैटरी प्रति चार्ज 75 किलोमीटर तक असिस्ट रेंज देने में सक्षम करती है।
महज 15.3 किलोग्राम वजनी ई-बाइक 10-स्पीड शिमैनो ड्राइवट्रेन और मागुरा MT4 डिस्क ब्रेक के साथ आती है। इसमें पिरेली सिंटुराटो ग्रेवल एच टायर मिलते हैं।