जर्मन कार निर्माता कंपनी Mercedes ने हाल ही में चुपचाप एक नई मेंबरशिप सर्विस शुरू की है जो मर्सिडीज कार यूजर्स को उनकी कार की स्पीड बढ़ाने के लिए हर साल 1200 डॉलर यानी कि करीबन 98,024 रुपये चार्ज करेगी। आइए इस सब्सक्रिप्शन सर्विस के बारे में जानते हैं।
कंपनी की ऑफिशियल नॉर्थ अमेरिकन
वेबसाइट पर लिस्टेड मेंबरशिप को "एक्सेलेरेशन इंक्रीज" नाम दिया गया है। यह जल्द ही मर्सिडीज-ईक्यू लाइनअप में आने वाला है। एक्सेलेरेशन इंक्रीज सब्सक्राइब्ड मर्सिडीज मालिकों को उनकी कार का फुल परफॉर्मेंस प्रदान करेगी। मर्सिडीज का दावा है कि एक्सेलेरेशन इंक्रीज के साथ सब्स्क्राइब्ड मालिकों को अपनी मौजूदा मर्सिडीज कारों में एक्सेलेरेशन में काफी सुधार नजर आएगा। खास तौर पर 0.8 से 1.0 सेकंड (0-60 MPH) के अंदर समय की बचत होगी।
Mercedes के मुताबिक, एक्सेलेरेशन इंक्रीज भी मोटर कैरेक्टरिस्टिक कर्व, टॉर्क और अधिकतम आउटपुट का एडजेस्टमेंट प्रदान करता है। इलेक्ट्रिक मोटर्स को फाइन-ट्यूनिंग करने से मालिकों के मर्सिडीज-ईक्यू कारों का अधिकतम मोटर आउटपुट (kW) 24% तक बढ़ जाता है। इसके अलावा सब्सक्रिप्शन के साथ टॉर्क भी बढ़ जाता है, जिससे ग्राहकों की कार ज्यादा तेज और ज्यादा पावरफुल तरीके से स्पीड पकड़ सकती है।
आपको बता दें ये जो फीचर्स इस सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत ऐसे दी जा रही हैं ये असलियत में मर्सिडीज-ईक्यू इलेक्ट्रिक कारों के बिल्ट-इन इलेक्ट्रिक मोटर्स पर पहले से ही उपलब्ध हैं, लेकिन इनका लाभ लेने के लिए इन चार्ज देकर अनलॉक करने की जरूरत होती है। वहीं मर्सिडीज-ईक्यू में पेमेंट न करने वाले खरीदारों को सालाना पेमेंट करने वाले ग्राहकों की तुलना में एक अलग ड्राइविंग अनुभव मिलेगा। मर्सिडीज जल्द ही कंपनी के एनुअल सब्सक्रिप्शन (1200 डॉलर) पेवॉल के पीछे अपने ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेगी।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी लोकप्रिय कंपनी ने अपने मौजूदा मालिकों के लिए मेंबरसिप सर्विस शुरू करने के बाद खुद को विवाद में डाल लिया है। द वर्ज की रिपोर्ट है कि BMW ने कुछ देशों में कंपनी की कारों के अंदर पहले से इंस्टॉल हीटेड सीट्स का इस्तेमाल करने के लिए कुछ देशों में 18 डॉलर यानी कि 1,470 रुपये मंथली मेंबरशिप चार्ज की पेशकश की थी। BMW ने पहले भी एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सॉफ्टवेयर फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए अपने ग्राहकों से हर महीने 80 डॉलर यानी कि 6,535 रुपये चार्ज करने की कोशिश की थी हालांकि यह अन्य कारों में फ्री में मिलती थी और इसमें भी असफल हुई।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें