Mercedes-Benz इंडिया ने बाजार में इलेक्ट्रिक जी-क्लास एसयूवी Mercedes-Benz EQG 580 लॉन्च की है। लिमिटेड एडिशन वन में लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने आईसीई मॉडल के समान डिजाइन से लैस है। ब्रांड का दावा है कि एसयूवी ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के मामले में अपने कंबशन-इंजन से भी बेहतर परफॉर्मेंस कर सकती है। यहां हम आपको Mercedes-Benz EQG 580 की रेंज और फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Mercedes-Benz EQG 580 Price
कीमत की बात की जाए तो Mercedes-Benz EQG 580 की एक्स शोरूम कीमत 3 करोड़ रुपये है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Mercedes-Benz G 580 Features
डिजाइन की बात करें तो Mercedes-Benz G 580 काफी हद तक G 450d जैसा ही है। इंटीरियर की बात करें तो Mercedes-Benz G 580 में अपने इंटरनल कंबशन मॉडल के समान ही लेआउट मिलता है। इसमें ड्यूल 12.3 इंच की स्क्रीन हैं जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर काम करती हैं। इसमें सिग्नेचर ग्रैब हैंडल और एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रांसपेरेंट बोनट फीचर, 360-डिग्री कैमरा और कई अन्य फीचर्स भी हैं। इन सबके साथ इसमें 360 डिग्री टर्न यानी जी-टर्न भी है।
Mercedes-Benz G 580 Power, Range
Mercedes-Benz G 580 में प्रत्येक व्हील के लिए 4 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। प्रत्येक यूनिट 147 एचपी और 587 एचपी का कम्बाइंड आउटपुट और 1,165 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इन सभी मोटर्स में अलग से 2-स्पीड गियरबॉक्स है। इन मोटर्स के जरिए जनरेट होने वाली पावर के जरिए एसयूवी 4.7 सेकंड में 0से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। एसयूवी में 116 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो कि एक बार चार्ज करने पर 473 किमी की रेंज प्रदान करता है। इस बैटरी को 200 किलोवाट चार्जर के जरिए 32 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।