मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने भारत में Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+ का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। कार की एक्स-शोरूम कीमत देश में 1 करोड़ रुपये से कम है। ब्रांड ने इसके साथ ही 2023 Mercedes-Benz A-Class का फेसलिफ्ट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 45.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नया AMG A 45 S 4MATIC+ मॉडल 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आता है, जो 421 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे तेज AMG है, जो 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंच सकती है।
Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+ की कीमत 92.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। खासियतों की बात करें, तो AMG A 45 S 4MATIC+ फेसलिफ्ट 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस आती है। इंजन 421 hp की पीक पावर जनरेट करता है। इसे ट्यून किए गए AMG स्पीडशिफ्ट DCT 8G ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें AMG टॉर्क कंट्रोल के साथ पूरी तरह से वेरिएबल AMG परफॉर्मेंस 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है।
मर्सिडीज का दावा है कि यह सबसे तेज AMG है, जो 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें टच कंट्रोल पैनल और लेटेस्ट-जेनरेशन MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, मर्सिडीज-एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील शामिल किया गया है। इसमें नए AMG से जुड़े ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। इंफोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
वहीं, बात करें, नई Mercedes-Benz A-Class फेसलिफ्ट की, तो इसमें 1.3-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 161 BHP और 250 Nm जनरेट करता है। इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
इसमें फ्रीस्टेंडिंग 10.25-इंच डुअल-स्क्रीन मिलती है। स्टीयरिंग व्हील में भी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, इसमें ले
लेटेस्ट MBUX ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस कनेक्टिविटी और Android Auto और Apple CarPlay भी सपोर्ट करता है। इसमें Mercedes Me App और MBUX वॉयस असिस्टेंट भी मिलता है, जिसके जरिए स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट किया जा सकता है और कार को किसी भी जगह से अनलॉक किया जा सकता है।