Mercedes-AMG ने अपना नया ई-स्कूटर लॉन्च किया है, जो पिछले मॉडल की तुलना में कुछ सुधार लेकर आता है। नए मॉडल की सिंगल चार्ज रेंज दावे अनुसार 40 Km है और यह 20 Kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। मर्सिडीज ने इसमें फोल्डिंग डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जिससे इसे कम स्पेस में आराम से रखा जा सकता है और समय पड़ने पर फोल्ड करके उठाकर ले जाया जा सकता है। इसका वजन 14 किलो है और यह 100 किलो तक के भार को उठाकर दौड़ सकता है।
Mercedes ने फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से
पर्दा उठा दिया है। ई-स्कूटर में 500W इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो इसे 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचाने में सक्षम है। /घंटा की रफ्तार से तेज करने में सक्षम बनाती है। अधिकांश ई-स्कूटरों की तरह थंब थ्रोटल के बजाय, इसमें एक ट्विस्ट ग्रिप है, जिससे स्पीड को कंट्रोल करना आसान हो जाता है।
कंपनी ने ई-स्कूटर में 9.6Ah क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो इसे सिंगल चार्ज में 40 किलोमीटर दौड़ाने का दावा करता है। इतनी रेंज इसे शहरों में रोजाना के आवागमन के लिए आदर्श बनाती है।
Mercedes-AMG ई-स्कूटर में एंटी-स्लिप कोटिंग के साथ एक चौड़ा डेक मिलता है, जिसकी बदौलत इसमें आराम से खड़ा हुआ जा सकता है। इसमें 20 cm के व्यास के साथ मजबूत रबर टायर्स मिलते हैं और कंपनी का दावा है कि यह किसी भी प्रकार के रास्तों में आरामदायक राइडिंग अनुभव दे सकते हैं।
इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलते हैं। मर्सिडीज-एएमजी ई-स्कूटर में स्मार्टफोन को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ मिलता है और स्मार्टफोन को हैंडलबार के बीच में स्थित होल्डर में फिट किया जा सकता है। ऐप राइडर को स्पीड, दूरी, राइडिंग टाइम और बैटरी स्टेटस जैसी जरूरी जानकारियां दिखाएगा। इसमें नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है, जो डिस्प्ले पर गंतव्य के लिए सबसे छोटा रास्ता दिखाने का काम करता है।