• होम
  • electric vehicle
  • फ़ीचर
  • Honda Activa e vs Ola S1 Air: कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए रहेगा बेहतर? जानें

Honda Activa e vs Ola S1 Air: कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए रहेगा बेहतर? जानें

Honda Activa e को इस नाम से आने वाले ICE मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में पेश किया गया है, लेकिन डिजाइन में बड़े बदलाव शामिल किए गए हैं।

Honda Activa e vs Ola S1 Air: कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए रहेगा बेहतर? जानें
ख़ास बातें
  • Honda Activa e को भारत में लॉन्च किया गया है, जो दो वेरिएंट में आता है
  • Ola S1 सीरीज के कई मॉडल्स में से एक से होगी इसकी टक्कर
  • Ola S1 Air की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1,00,499 रुपये से शुरू होती है
विज्ञापन
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में तेजी से बदलाव हो रहा है। जहां एक ओर पहले गिनती के ब्रांड्स उपलब्ध थें, अब देश में पॉपुलर टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर्स ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मार्केट को गर्मा दिया है। Ola Electric के पास वर्तमान में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट शेयर है। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी आने वाले समय में तगड़ी प्रतियोगिता का समाना कर सकती है। Honda ने हाल ही में देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e के रूप में पेश किया है। अभी तक कंपनी ने कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन निश्चित तौर पर यह Ola S1 सीरीज से भी टक्कर लेने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए Ola Electric के S1 सीरीज के मिड-रेंज मॉडल, S1 Air और Activa e के बीच एक डिटेल्ड कंपेरिजन लेकर आए हैं, जो इनके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बीच का अंतर समझाएगा।
 

Design and Build

Honda Activa e को इस नाम से आने वाले ICE मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में पेश किया गया है, लेकिन डिजाइन में बड़े बदलाव शामिल किए गए हैं। Ola S1 Air की तुलना में नया Activa e ज्यादा चंकी दिखाई देता है। हालांकि, साइज में S1 Air ज्यादा बड़ा है। वहीं, डिजाइन शैली भी दोनों में बिल्कुल अलग है। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में हैंडलबार पर LED DRL को शामिल किया गया है, जबकि एक बड़ी हेडलाइट नीचे शामिल है। वहीं, Ola S1 Air में मिनिमिलिस्ट डिजाइन को अपनाया गया है, जिसमे हैंडलबार पर छोटे हेडलैंप के चारो ओर LED DRL है।

Activa e 1854 x 700 x 1125 mm साइज और 1310 mm व्हीलबेस के साथ आता है, जबकि Ola S1 Air का साइज 1860 x 850 x 1298 mm है और व्हीलबेस 1359 mm है। Activa e की सीट लेंथ 675 mm है, जबकि Ola में 738 mm सीट लेंथ मिलती है। होंडा स्कूटर में 171 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, जबकि ओला स्कूटर में 160 mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। होंडा ई-स्कूटर ओला की तुलना में 10-11 किलोग्राम ज्यादा कर्ब वेट के साथ आता है। Activa e में डायमंड कट एलॉय मिलते हैं।
 

Performance

Honda Activa e में 6 kW मोटर मिलती है, जो 22 Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 80 km/h है। इसमें तीन राइड मोड मिलते हैं। 0-60 kmph पहुंचने में 7.3 सेकंड लगने का दावा किया गया है।

वहीं, S1 Air में भी 6 kW पीक क्षमता की हब मोटर दी गई है, जो 90 Kmph की टॉप स्पीड का दावा करती है। कंपनी का दावा है कि 0-60 kmph पहुंचने में इसे 5.7 सेकंड लगते हैं। ई-स्कूटर होंडा के समान तीन राइडिंग मोड्स के साथ आता है।
 

Battery and Charing

Honda Activa e में स्वैप करने योग्य बैटरी पैक मिलते हैं, जिनमें 1.5 kWh क्षमता के दो पैक (कुल 3 kWh) शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये सिस्टम मिलकर 102 Km की कंपनी टेस्टिड रेंज दे सकता है। चार्जिंग टाइम की जानकारी नहीं दी गई है।

वहीं, Ola S1 Air में भी 3 kWh का बैटरी पैक मिलता है, लेकिन यह फिक्स्ड है। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम है, जबकि ईको मोड में 125 किलोमीटर की ट्रू रेंज का दावा किया गया है। बैटरी को होम चार्जर से फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगने की बात कही गई है।
 

All Other Features

Activa e में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक शामिल है, जबकि S1 Air में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। Honda में क्वाड-कोर प्रोसेसर, 32GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम पर काम करने वाला डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम मिलता है। यह Android ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसका साइज 7 इंच है और यह TFT (800 x 480 पिक्सल) पैनल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 nits है। इसमें Honda RoadSync Duo वेरिएंट मिलता है, जिसमें राइडर को रिवर्स मोड, टॉपल अलर्ट, मेंटेनेंस अलर्ट, कॉल या म्यूजिक कंट्रोल्स, नेविगेशन, लाइव ट्रैकिंग, OTA अपडेट्स, साइड स्टैंड इनहिबिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Activa e के साथ स्मार्ट Key भी मिलती है, जिसके जरिए चाभी से इसे लॉक या अनलॉक किया जा सकता है।

वहीं, Ola S1 Air में भी 7-इंच का LED (800 x 480 पिक्सल) पैनल मिलता है, जो टचस्क्रीन है। इसमें साइड स्टैंड अलर्ट, रिवर्स मोड, OTA अपडेट्स, म्यूजिक कंट्रोल्स, वैकेशन मोड, क्रूज कंट्रोल, मेंटेनेंस अलर्ट, नेविगेशन, GPS कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, रिमोट बूट अनलॉक आदि फीचर्स शामिल हैं।
 

Pricing

अभी तक Activa e की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, जबकि Ola S1 Air की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,00,499 रुपये है। होंडा एक्टिवा ई बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में स्प्रिंग 2025 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी उपरोक्त भारतीय शहरों में मोबाइल पावर पैक ई का उपयोग करके होंडा ई:स्वैप नाम से अपने बैटरी-शेयरिंग सर्विस को भी शुरू करेगी। यह सर्विस होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऑपरेट की जाएगी।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो मार्केट में बड़ी गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस घटकर 93,000 डॉलर 
  2. Apple ने चैरिटी प्रोग्राम में गड़बड़ी करने पर कई भारतीय वर्कर्स को किया टर्मिनेट
  3. Mahindra की इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी
  4. Nothing Phone (2a) पर मिल रहा है धांसू ऑफर! ऐसे पाएं Rs 2 हजार का फ्लैट डिस्काउंट
  5. Apple का धमाका: अप्रैल 2025 में लॉन्च होगा iPhone SE 4 और iPad 11, दमदार फीचर्स के साथ किफायती विकल्प
  6. Asus ZenBook A14 लैपटॉप 32GB रैम, Snapdragon चिप, 14-इंच OLED डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  7. 6GB रैम, 5,000mAh बैटरी वाले Realme P1 5G को खरीदें Rs 2 हजार सस्ता, यहां मिलेगी डील
  8. Panasonic ने CES 2025 में पेश किए Z95B सीरीज, W95B सीरीज और W70B सीरीज स्मार्ट टीवी
  9. Lenovo Yoga Slim 9i: डिस्प्ले के अंदर कैमरा वाला दुनिया का पहला लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  10. AI के इस्तेमाल में आगे हैं भारतीय कंपनियां, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »