Vida V2 vs V1: पुराने मॉडल से कितना बेहतर है 165 Km रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर?
Vida V2 vs V1: पुराने मॉडल से कितना बेहतर है 165 Km रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर?
यदि आप भी V2 खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन उससे पहले V1 की तुलना में अंतर या समानताएं समझना चाह रहे हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें। ध्यान दें कि Vida V2 के आने के साथ V1 को बंद कर दिया गया है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 19 दिसंबर 2024 19:12 IST
Photo Credit: Vida
ख़ास बातें
Vida V2 का डिजाइन काफी हद तक Vida V1 के समान ही है
Vida V2 और Vida V1, दोनों ही ई-स्कूटर मॉडल में एक से ज्यादा वेरिएंट्स हैं
Vida V2 की मैक्सिमम रेंज 165 Km और टॉप स्पीड 90 Kmph है
विज्ञापन
Hero MotoCorp के Vida Electric ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V2 लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने अपने पहले ई-स्कूटर के रूप में Vida V1 को पिछले साल पेश किया था। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स डिजाइन के मामले में काफी हद तक एक समान हैं, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों में अंतर है। दोनों Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में रिमूवेबल बैटरी पैक मिलते हैं। दोनों ही एक से ज्यादा वेरिएंट में आते हैं, लेकिन बैटरी पैक के हिसाब से फुल चार्ज रेंज में बड़ा अंतर है। यदि आप भी V2 खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन उससे पहले V1 की तुलना में अंतर या समानताएं समझना चाह रहे हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें। ध्यान दें कि Vida V2 के आने के साथ V1 को बंद कर दिया गया है।
Design
Vida V2 का डिजाइन काफी हद तक Vida V1 के समान ही है। हालांकि, कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं। बड़ा अंतर हैंडलबार के डिजाइन में है। नए मॉडल में हैंडलबार को कवर किया गया है, जिसमें इंडिकेटर्स को फिट किया गया है। हेडलाइट की प्लेसमेंट और डिजाइन लगभग एक समान है। अन्य एलिमेंट्स भी एक समान ही दिखाई देते हैं।
Battery, Range
Vida V2 और Vida V1, दोनों ही ई-स्कूटर मॉडल एक से ज्यादा वेरिएंट्स में आते हैं। V2 को Plus, Pro और Lite वेरिएंट्स मिलते हैं, जिनमें क्रमश: 3.44 kWh, 3.94 kWh और 2.2 kWh बैटरी पैक मिलते हैं। वहीं, V1 में दो वेरिएंट हैं, जिनमें Plus और Pro शामिल हैं। सभी रिमूवेबल बैटरी पैक हैं।
रेंज की बात करें, तो Vida V2 के Plus और Pro मॉडल की IDC रेंज क्रमश: 143 किलोमीटर और 165 किलोमीटर है, जबकि Lite की रेंज 94 किलोमीटर बताई गई है। वहीं, Vida V1 के Plus और Pro मॉडल्स की फुल चार्ज रेंज V2 Plus और Pro वेरिएंट के समान ही है।
Performance
Vida V2 के Plus वेरिएंट की टॉप स्पीड 85 Kmph है और यह 0-40 Kmph की स्पीड 3.4 सेकंड में पकड़ने का दावा करता है। Pro वेरिएंट की टॉप स्पीड 90 kmph है और समान स्पीड 2.9 Kmph में पकड़ने का दावा करता है। Lite वेरिएंट की टॉप स्पीड 69 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह समान स्पीड को 4.2 सेकंड में पकड़ने का दावा करता है।
वहीं, दूसरी ओर Vida V1 की टॉप स्पीड 80 Kmph तक जाती है और यह 0-40 Kmph की स्पीड 3.4 सेकंड में पकड़ने का दावा करता है।
Prices
Vida V2 Lite का प्राइस 96,000 रुपये, V2 Plus का लगभग 1,15,000 रुपये और V2 Pro का लगभग 1,35,000 रुपये है। इस प्राइस में सब्सिडी भी शामिल है।
वहीं, V1 Pro और Plus को क्रमश: 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी