इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में TVS Motor का दमदार प्रदर्शन, टॉप रैंक पर पहली बार कब्जा

हाल ही में महाराष्ट्र में घोषित की गई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी से इस मार्केट में सेल्स में बढ़ोतरी हो सकती है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Ola Electric को इस सेगमेंट में दूसरा स्थान मिला है
  • अप्रैल में TVS Motor की बिक्री सबसे अधिक लगभग 19,736 यूनिट्स की रही है
  • पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी है
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में TVS Motor का दमदार प्रदर्शन, टॉप रैंक पर पहली बार कब्जा

पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सबसे अधिक सेल्स उत्तर प्रदेश में हुई थी

देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस मार्केट में अप्रैल में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर सेल्स लगभग 40 प्रतिशत बढ़कर 91,791 यूनिट्स की रही है। इसमें TVS Motor ने पहली बार सेल्स में अग्रणी स्थान हासिल किया है। Ola Electric को इस सेगमेंट में दूसरा स्थान मिला है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में वाहन पोर्टल पर सेल्स डेटा के हवाले से बताया गया है कि अप्रैल में TVS Motor की बिक्री सबसे अधिक लगभग 19,736 यूनिट्स की रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने 19,709 यूनिट्स की सेल्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। Bajaj Auto को तीसरा और Ather Energy को चौथा स्थान मिला है। हाल ही में महाराष्ट्र में घोषित की गई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी से इस मार्केट में सेल्स बढ़ सकती है। पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सबसे अधिक सेल्स उत्तर प्रदेश में हुई थी। इस मार्केट में महाराष्ट्र का दूसरा स्थान था। 

बजाज ऑटो को इस मार्केट में बड़ा झटका लगा है। कंपनी ने मार्च में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 34,863 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहला स्थान हासिल किया था। पिछले महीने के अंत में  बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को बढ़ाया था। कंपनी ने Chetak 3503 को लॉन्च किया था। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन पिछले वर्जन के समान रखा गया है। बजाज ऑटो का यह सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हाल ही में कंपनी ने Chetak 35 सीरीज को पेश किया था। 

Chetak 35 सीरीज में Chetak 3501 का प्राइस सबसे अधिक लगभग 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसके बाद Chetak 3502 का प्राइस लगभग 1.22 लाख रुपये और नए Chetak 3503 का लगभग 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। बजाज ऑटो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola Electric के S1X+ और TVS Motor के iQube 3.4 से होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चेतक 35 सीरीज के समान डिजाइन और 3.5 kWh का बैटरी पैक है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 151 किलोमीटर की है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 63 kmph की है। चेतक 3503 के प्राइस को अफोर्डेबल रखने के लिए इसमें कुछ फीचर्स को घटाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ के साथ कलर LCD क्लस्टर, इको और स्पोर्ट्स राइड मोड्स और LED हेडलाइट्स जैसे  फीचर्स दिए हैं।   

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »