एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोड पर टेस्टिंग के दौरान कैप्चर किया गया है, जो दिखने में Vespa या Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान लगता है, लेकिन असल में यह Jitendra EV का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रतीत होता है। ई-स्कूटर को कैमोफ्लाज किया गया है, लेकिन इसके बावजूद इसके कई एलिमेंट्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में गोल हेडलैंप और रियर व्यू मिरर शामिल हैं। हेडलाइट LED प्रतीत होती है और ऐसा लगता है कि इसमें LED DRL को भी शामिल किया गया है। वहीं, इसमें एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
रशलेन द्वारा
शेयर किए गए स्पाई शॉट्स में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को सड़कों पर टेस्ट किए जाते हुए देखा जा सकता है। मॉडल पर हरे रंग की नकली नंबर प्लेट लगाई गई है, जो इसके इलेक्ट्रिक मॉडल होने का संकेत देती है। वहीं, लोगो से पता चलता है कि यह Jitendra EV का अपकमिंग मॉडल है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने किसी अपकमिंग
ई-स्कूटर मॉडल के नाम से पर्दा नहीं उठाया है और न ही इसके लॉन्च को लेकर कोई घोषणा की है।
बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में वर्तमान में दो लाइनअप हैं, जिनमें JMT और Primo शामिल हैं। जहां एक ओर JMT सीरीज में JMT 1000 HS 26, JMT 1000 3K और JMT 1000 HS शामिल हैं, वहीं, Primo लाइनअप में Primo, Primo S और Primo Plus मॉडल शामिल हैं। दोनों ही सीरीज में मौजूद मॉडल्स की तुलना में स्पाई शॉट्स में मौजूद मॉडल बिल्कुल अलग दिखाई देता है। इसके Jitendra EV के फ्लैगशिप मॉडल होने की उम्मीद की जा रही है।
जैसा कि स्पाई शॉट्स में देखा गया है, ई-स्कूटर में गोल ORVM के साथ गोल हेडलैंप शामिल है। वहीं, ऐसा प्रतीत होता है कि इसके चारो ओर LED DRLs भी मौजूद हैं। हेडलाइट्स LED हो सकती है। वहीं, इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स प्रतीत होते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें एक प्लैट फ्लोरबोर्ड के साथ कर्व्ड प्रोफाइल है। सीट सिंगल-पीस है। वहीं, LED टेललैंप का डिजाइन भी प्रतियोगिता से अलग लगता है। यदि यह Jitendra EV का फ्लैगशिप मॉडल है, तो इसकी टक्कर Bajaj Chetak, TVS iQube, Ola S1 Pro,
Ather 450 लाइनअप जैसे मॉडल्स से होगी।