BYD ने हाल ही में अपने लेटेस्ट ड्राइविंग असिस्टेंट को घोषित किया, जिसका नाम "God's Eye" है, यानी भगवान की आंख रखा गया है। कंपनी का कहना है कि यह अपडेट प्रत्येक BYD कार को हाई-एंड इंटेलिजेंट ड्राइविंग तकनीक से लैस करेगी, जिसमें 69,800 युआन (करीब 8.29 लाख रुपये) की कीमत वाली BYD Seagull हैचबैक भी शामिल है। God's Eye ADAS मैक्सिमम तीन LiDAR सेंसर के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, कंपनी ने एक ऐसी घोषणा भी की है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बहुत बड़ी क्रांति ला सकती है। BYD ने कथित तौर पर इस टेक्नोलॉजी को अपनी सभी बजट कारों में शामिल करने की बात कही है। मार्केट में मौजूद अधिकतम इलेक्ट्रिक या ICE मॉडल में बजट वाहनों को महंगी ADAS टेक्नोलॉजी से वंचित रखा जाता है। BYD का नया फैसला EV ग्राहकों के बीच खुशी लेकर आया है।
एक
रिपोर्ट के मुताबिक, BYD ने अपने God's Eye ADAS की घोषणा के साथ यह भी बताया है कि कंपनी इस एडवांस सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को अपने सभी बजट कारों में पेश करने वाली है। कंपनी ने इवेंट के दौरान बताया कि इनमें 70,000 युआन से सस्ती BYD Seagull भी शामिल होगी। इससे पहले, चीन में BYD व्हीकल्स ADAS के मामले में प्रतियोगिता में ज्यादा आगे नहीं थी, लेकिन BYD ने लेटेस्ट "गॉड्स आई" इंटेलिजेंट ड्राइविंग सिस्टम के साथ सभी को चौंका दिया है, जिसे तीन मुख्य वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
CNC की
रिपोर्ट बताती है कि BYD के अध्यक्ष वांग चुआनफू ने बताया कि BYD के पास चीन में सबसे बड़ा कार क्लाउड डेटाबेस है। उन्होंने दावा किया कि BYD में वर्तमान में 110,000 इंजीनियर हैं और उनमें से 5,000 इंटेलिजेंट ड्राइविंग R&D इंजीनियर हैं। 2024 में, BYD का ADAS ट्रेनिंग माइलेज 72 मिलियन किमी प्रति दिन था। BYD अध्यक्ष ने कथित तौर पर यह भी कहा कि अगले 2 से 3 वर्षों में, कार खरीदने के लिए इंटेलिजेंट ड्राइविंग एक अनिवार्य कॉन्फिगरेशन बन जाएगी।
यह सिस्टम ड्राइवर के हस्तक्षेप के बिना 600 मील (965 Km) तक ऑटोनोमस हाइवे ड्राइविंग को सक्षम बनाता है। यह अब दो दर्जन से अधिक BYD मॉडलों में उपलब्ध है, जिसमें Seagull Mini ईवी, Qin Plus और Dolphin शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि कंपनी ने God's Eye को शामिल करने के बाद भी इन मॉडल्स की कीमतों में इजाफा नहीं किया है।