BYD की अपकमिंग कार Seagull की तस्वीरें कथित तौर पर लीक हुई हैं, जो इस साल लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन स्पोर्टी है और कंपनी ने इसके स्पोर्टी फील को बढ़ाने के लिए इसमें एक विवड पीला रंग का ऑप्शन भी रखा है। लीक हुई तस्वीर भी कार को पीले रंग में दिखाती है। फिलहाल इस कार के स्पेसिफिकेशन्स, सटीक लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी बाहर नहीं आई है।
Gizmochina के
अनुसार, BYD Seagull इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है और इन लाइव तस्वीरों में कार का पूरा डिजाइन देखने को मिलता है। सीगल शार्प कट्स के साथ स्पोर्टी लगती है। सामने की ओर इसमें एक बंद, ट्रेपेजाइडल एयर इनटेक शामिल किया गया है और साथ ही दो शार्प और स्लीक हेडलाइट्स हैं जो वाहन को एक स्टाइलिश लुक देते हैं। तस्वीरों में देखने से प्रतीत होता है कि
BYD की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार काफी कॉम्पैक्ट होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इसका डाइमेंशन 3780mm x 1715mm x 1540mm और व्हीलबेस 2500mm होगा।
चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट-फेंडर में फिट किया गया है। कार का पिछला हिस्सा भी स्टाइलिश लगता है, जिसमें एक किनारे से दूसरे किनारे तक टेललाइट है। पीछे के ग्लास के ऊपर एक बड़ा स्पॉइलर फिट किया गया है।
Photo Credit: via Gizmochina
रिपोर्ट बताती है कि बीवाईडी सीगल के अंदर एक क्लीन और मिनिमल डिजाइन से लैस डैशबोर्ड मिलता है, जिसमें एक फ्लोटिंग फुल LCD स्क्रीन, BYD का एडेप्टिव पैड और एक कंट्रोल इंटरफेस शामिल है, जो AutoNavi नेविगेशन और अन्य सुविधाओं के साथ आता है।
BYD इलेक्ट्रिक कार में कथित तौर पर 55 किलोवाट की मैक्सिमम पावर के साथ TZ180XSH परमानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस ड्राइव मोटर मिलेगी। इसमें BYD द्वारा डेवलप लिथियम आयरन फॉस्फेट मटीरियल से बना पैक मिल सकता है। फिलहाल इसकी रेंज का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इसकी फुल चार्ज रेंज 300-400 किलोमीटर के बीच हो सकती है।
वहीं, इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 60,000 युआन (करीब 7.30 लाख रुपये) के आसपास बताई गई है।