बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Bounce Infinity ने Infinity E1 ई-स्कूटर का एक नया बैटरी-स्वैपेबल वेरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की है। नए मॉडल का नाम Bounce Infinity E1X है। इस मॉडल की टॉप स्पीड 55 kmph से 65 Kmph बताई गई है। कंपनी का कहना है कि इसका एक फास्ट स्पीड वेरिएंट भी तैयार किया जा रहा है, जो मैक्सिमम 92 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेगा। हाल ही में Bounce Infinity ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की E1+ रेंज की कीमत पर 21 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी।
Bounce Infinity E1X की कीमत 55,000 रुपये से 59,000 रुपये के बीच होगी। नया बैटरी-स्वैपेबल मॉडल जून 2024 से देशभर में उपलब्ध होगा। बाउंस इन्फिनिटी का कहना है कि E1X पूरे भारत में प्रमुख बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क के साथ कंपेटिबल है और इसे नए बैटरी-स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है।
स्वैपेबल-बैटरी मॉडल की खासियत यही होती है कि यूजर्स इन
ई-स्कूटर की खत्म हो चुकी बैटरी को किसी भी नेटवर्क स्टेशन पर पहले से फुल चार्ज बैटरी पैक के साथ रिप्लेस कर सकते हैं। निश्चित रूप से यह बैटरी पैक को चार्ज करने में लगने वाले समय को बचाता है और इससे बीच रास्ते बैटरी खत्म होने का डर भी काफी हद तक कम हो जाता है।
बाउंस ने E1X के लिए दो-स्पीड वेरिएंट पेश किए हैं, जो विभिन्न यूजर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 55 किमी प्रति घंटे और 65 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड प्रदान करते हैं। इसके अलावा, बाउंस इन्फिनिटी कुछ निर्यात बाजारों के लिए मिनिमम स्पीड के नियमों को पूरा करने के लिए 92 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाला एक अलग वेरिएंट भी डेवलप कर रहा है।
इससे अलग, बता दें कि हाल ही में Bounce Infinity ने E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की
कीमतों को 21 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की थी। E1+ की कीमत अब 1.13 लाख रुपये से घटकर 89,999 रुपये हो गई है।