Bandit की ओर से एक नई X-Trail Pro इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया गया है, जिसे Indiegogo क्राउडफडिंग प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कर दिया गया है। बैंडिट एक्स-ट्रेल प्रो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक से लैस आती है, जिसका मतलब है कि इसमें भरपूर पावर और लंबी रेंज मिलेगी। कंपनी की मानें, तो ई-बाइक करीब 68 Kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकती है और सिंगल चार्ज में करीब 194 Km की रेंज निकाल सकती है।
Bandit ने X-Trail Pro को Indiegogo में क्राउडफंडिंग के लिए
लिस्ट कर दिया है। बैंडिट बाइक्स का कहना है कि नई ई-बाइक उत्तरी अमेरिका में सबसे तेज स्ट्रीट-लीगल ई-बाइक है। Bandit X-Trail Pro की कीमत मूल रूप से $2,699 (करीब 2.21 लाख रुपये) है, लेकिन क्राउडफंडिंग के दौरान इसे 25% की छूट के साथ लिस्ट किया गया है, जिसका मतलब है कि प्रोडक्ट को बैक करने वाले इसे 1,999 डॉलर (करीब 1.64 लाख रुपये) में बुक कर सकते हैं।
ई-बाइक चार कलर ऑप्शन - मिलिट्री ग्रीन, डेजर्ट बेज, व्हाइट और गनमेटल ग्रे में उपलब्ध होगी। बैंडिट एक्स-ट्रेल अभी केवल अमेरिका और कनाडा तक ही सीमित रहेगी।
खासियतों की शुरुआत करते हैं। Bandit X-Trail Pro एक AWD इलेक्ट्रिक ई-बाइक है, जिसमें 750W फ्रंट और 1,000W रियर मोटर फिट की गई है। यह इतनी पावर जनरेट कर सकती हैं, जो ई-बाइक को मैक्सिमम 68 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर ले जा सकती हैं। आसान थ्रॉटलिंग के लिए इसमें ट्विस्ट थ्रॉटल फीचर मिलता है। मोटर को 7-स्टेज पेडल असिस्टेंस के साथ जोड़ा गया है।
ई-बाइक 1,680Wh बैटरी से लैस है, जो करीब 194 किलोमीटर तक की रेंज निकालने में सक्षम है। ई-बाइक में फ्रंट और रियर 180 mm हाइड्रोलिक ब्रेक लगाई गई हैं। इसके अलावा, Bandit X-Trail Pro डुअल सस्पेंशन सिस्टम और हाइड्रोलिक एडजस्टेबल फ्रंट और रियर स्प्रिंग सस्पेंशन से लैस आती है।
ई-बाइक में LED हेडलाइट्स और रियर लाइट्स शामिल हैं। इसकी ऐप में मौजूद NFC अनलॉकिंग फीचर का उपयोग करके ई-बाइक को चोरी से बचाने के लिए लॉक किया जा सकता है। ऐप GPS लोकेशन को ट्रैक करने और थ्रॉटल फंक्शन को अनलॉक करने की सुविधा भी देता है।