बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में भारत में 'Vector' नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दायर किया है, जो उसके इलेक्ट्रिक वाहनों के चेतक ब्रांड में एक नए प्रोडक्ट की ओर इशारा करता है। यूं तो ट्रेडमार्क फाइल करने को पूरी तरह से एक नया प्रोडक्ट नहीं माना जा सकता है, क्योंकि ब्रांड्स अकसर नए नामों के लिए ट्रेडमार्क फाइल करती रहती है, जिनमें से कुछ खारिज हो जाते हैं और कुछ को कंपनी वापस ले लेती हैं। हालांकि, Bajaj Vector नाम को मंजूरी मिल गई है। ऐसा हो सकता है कि यह Husqvarna Vektorr का एक रीबैज वर्जन हो, जिसे कुछ समय पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। हम ऐसा क्यों समझ रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।
Bajaj द्वारा 'Vector' नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइलिंग की गई, जिसे आखिरकार मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा
मंजूरी दे दी गई है। लिस्टिंग में नाम और क्लास के अलावा, कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। इससे पता चलता है कि इस नाम को टू-व्हीलर के लिए दायर किया गया था। इस लिस्टिंग को सबसे पहले TOI Auto द्वारा
देखा गया था। जैसा कि हमने बताया, कुछ साल पहले स्वीडिश निर्माता Husqvarna ने 'Vektorr' ईवी कॉन्सेप्ट को पेश किया था, जिसके बारे में अनुमान लगाया गया था कि यह Chetak EV पर आधारित होगा। इस स्कूटर को अन्य चेतक ई-स्कूटरों के साथ भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी
देखा गया था।
Husqvarna की मूल कंपनी KTM AG में Bajaj की 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिससे यह संभावना बढ़ जाती है कि 'Vector' Husqvarna Vektorr का एक रीबैज वर्जन हो सकता है, संभवतः एक स्पोर्टियर चेतक ईवी। हालांकि, यह केवल अभी एक अनुमान मात्र है।
फिलहाल, Bajaj के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में दो मॉडल शामिल हैं: Chetak Premium और हाल ही में लॉन्च किया गया Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर। कई सारे समान फीचर्स के साथ 'अर्बन' वेरिएंट हिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टैम्पर अलर्ट और बेस वेरिएंट के 63 किमी प्रति घंटे की तुलना में 10 किमी प्रति घंटे की हाई स्पीड से लैस आता है।
चेतक प्रीमियम की कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि अर्बन वेरिएंट थोड़ा कम कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ आता है।