पॉपुलर ब्लॉकचेन एंटरप्राइजेज और क्रिप्टोकरेंसी सॉल्यूशन प्रोवाइडर 'रिपल' ने एक नई सर्विस 'रिपल लिक्विडिटी हब' का ऐलान किया है। इसका मकसद फाइनेंस कंपनीज को उनके ग्राहकों को क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग की पेशकश करने की क्षमता देना है। 'रिपल लिक्विडिटी हब' कस्टमर्स को मार्केट मेकर्स, एक्सचेंजों, ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) और आने वाले वक्त में डिसेंट्रलाइज्ड वेन्यूज समेत विभिन्न जगहों से क्रिप्टो संपत्तियों तक पहुंचने की अनुमति देगा। 'रिपल लिक्विडिटी हब' अगले साल लॉन्च होने वाला है।
रिपल ने बताया है कि कस्टमर्स आसानी से
क्रिप्टो संपत्ति खरीद, बेच और रख सकें, इसकी क्षमता देने के लिए 'रिपल लिक्विडिटी हब' अनुकूल कीमतों पर टर्न-की इंटीग्रेशन और स्मार्ट ऑर्डर के लिए सपोर्ट करेगा।
शुरुआत में यह प्लैटफॉर्म
बिटकॉइन,
ईथर,
लाइटकॉइन, इथेरियम क्लासिक,
बिटकॉइन कैश और
एक्सआरपी जैसी क्रिप्टोकरेंसी का सपोर्ट करेगा, जो रिपल ब्लॉकचेन के मूल असेट हैं। यह भी प्लान है कि अधिक टोकन वाली संपत्तियों का तय समय पर विस्तार किया जाए। कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिपल ने भविष्य में अतिरिक्त सुविधाओं को जोड़ने की योजना बनाई है जैसे- कस्टमर्स को हिस्सेदारी देना।
अनाउंसमेंट में बताया गया है कि अंदरखाने, रिपल करीब दो साल से लिक्विडिटी हब का उपयोग कर रहा है। इंटरनल लिक्डिटी मैनेजमेंट कंपनी के ऑन-डिमांड लिक्विडिटी (ODL) प्रॉडक्ट का हिस्सा है, जो कस्टमर्स को मिलियन ट्रांजैक्शन की इजाजत देता है। रिपल ऑन-डिमांड लिक्विडिटी (ODL) एक ऐसी सर्विस है, जो बैंकों, मार्केट प्लेयर्स और फाइनैंशल संस्थानों को XRP का इस्तेमाल करके बॉर्डर पार पेमेंट की अनुमति भी देती है।
नए प्रॉडक्ट यानी 'रिपल लिक्विडिटी हब' को इस्तेमाल करने की सुविधा देने के लिए रिपल ने पहला पार्टनरशिप 'कॉइनमे' के साथ की है, जो एक डिजिटल करेंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो टु कैश नेटवर्क है। रिपल ने बताया है कि शुरुआत में कॉइनमे, लिक्विडिटी हब टेक्नॉलजी प्लैटफॉर्म को इस्तेमाल करेगा। बाद में कुछ अतिरिक्त फंक्शन के साथ यह सामने आएगा।
रिपल लिक्विडिटी हब के लॉन्च की घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब कंपनी, अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ
कानूनी संघर्ष से जूझ रही है। इस कमीशन ने रिपल लैब्स, उसके सीईओ ब्रैड गारलिंगहाउस और सह-संस्थापक क्रिस लार्सन पर कथित तौर पर XRP के जरिए $1.3 बिलियन (लगभग 9,675 करोड़ रुपये) से अधिक जुटाने के लिए मुकदमा दायर किया है।