वॉल स्ट्रीट के बड़े ट्रेडर्स में शामिल रहे Jordan Belfort का मानना है कि Shiba Inu और Dogecoin जैसे मीम टोकन्स पूरी तरह धोखा हैं और इनके क्रिएटर्स को जेल भेजा जाना चाहिए। स्टॉक मार्केट में गड़बड़ी वाली सेल्स से हजारों डॉलर हड़पने के बाद Belfort को "वोल्फ ऑफ द स्ट्रीट" कहा जाने लगा था। वह क्रिप्टोकरंसीज को पसंद करते हैं लेकिन मीम टोकन्स के खिलाफ हैं। वह अब एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं।
Belfort ने ब्रिटेन के टैबलॉयड
The Sun को हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि Shiba Inu और Dogecoin दो लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसीज हैं लेकिन इनकी वास्तविक वैल्यू या इस्तेमाल नहीं है। उनका कहना था कि इस तरह के टोकन्स का एकमात्र उद्देश्य लोगों के साथ धोखा करना है। Belfort ने कहा कि Shiba Inu खरीदकर लोगों के बहुत अधिक प्रॉफिट कमाने की बहुत सी कहानियां हैं लेकिन इससे कहीं अधिक लोगों को इस टोकन से नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया, "लोगों के लाखों कमाने की आप कहानियां सुनते हैं लेकिन ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के साथ 10,000 या 1,00,000 लोग ऐसे हैं जिन्हें इससे भारी नुकसान हुआ है। यह एक अच्छा इनवेस्टमेंट नहीं हैं।"
उन्होंने कहा कि मीम कॉइन्स के क्रिएटर्स "जालसाज" लोग हैं और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। इस तरह के टोकन्स के सफल होने का कोई रास्ता नहीं है। हालांकि, Belfort सभी
क्रिप्टोकरंसीज के खिलाफ नहीं हैं और उनका मानना है कि
Bitcoin और Ether जैसे "ब्लूचिप" कॉइन्स के लिए सरकारी रेगुलेशन अच्छा होगा। क्रिप्टो सेगमेंट को सरकारों की ओर से रेगुलेट करने की मांग की जा रही है। फाइनेंशियल सेक्टर की तरह इस मार्केट में रेगुलेशन नहीं होने के कारण इनवेस्टर्स के लिए रिस्क बहुत अधिक होता है। क्रिप्टोकरंसीज को लेकर कोई समस्या होने पर उसके समाधान का कोई तरीका नहीं है। Belfort ने कहा कि इसी वजह से इस मार्केट में धोखेबाज फायदा उठा रहे हैं।
Shiba Inu का प्राइस पिछले एक दिन में 5.4 प्रतिशत से अधिक घटकर $0.000043 पर था। CoinGecko के अनुसार, इस मीम टोकन में एक सप्ताह से अधिक से तेजी रही थी और यह 13.8 प्रतिशत बढ़ा था। कुछ अन्य एक्सपर्ट्स भी मीम टोकन्स को लेकर आशंका जता चुके हैं। इनके प्राइसेज में उतार-चढ़ाव भी अधिक होता है।