Coinbase के सुपर बाउल ऐड को मिला जबरदस्‍त ट्रैफ‍िक, क्रैश हुई साइट

वेबसाइट पर विज्ञापन ने बताया कि दो दिनों में साइन-अप करने वाले नए कस्‍टमर्स के लिए 15 डॉलर (लगभग 1,130 रुपये) के फ्री बिटकॉइन (Bitcoin) का ऑफर है।

Coinbase के सुपर बाउल ऐड को मिला जबरदस्‍त ट्रैफ‍िक, क्रैश हुई साइट

सुपर बाउल विज्ञापन के बाद किसी के प्लेटफॉर्म पर ट्रैफ‍िक में इतनी ज्‍यादा बढ़ोतरी को सकारात्मक रूप से देखा जाना चाहिए।

ख़ास बातें
  • बहरहाल, साइट के क्रैश होने से निवेशक चिंतित दिखाई दिए
  • कॉइनबेस की कमाई वाली अगली रिपोर्ट तक इंतजार करना होगा
  • इसके बाद पता चलेगा कि इस विज्ञापन का उसके यूजर नंबर्स पर कैसे असर पड़ा
विज्ञापन
कॉइनबेस (Coinbase) ने रविवार के सुपर बाउल में अपने पहले बड़े क्रिप्टो स्पलैश में एक ऐड प्रसारित किया। इसमें 60 सेकंड के लिए स्क्रीन के चारों ओर एक QR कोड आ रहा था। विज्ञापन के आखिर में एक Coinbase URL भी दिखाया गया। वेबसाइट पर विज्ञापन ने बताया कि दो दिनों में साइन-अप करने वाले नए कस्‍टमर्स के लिए 15 डॉलर (लगभग 1,130 रुपये) के फ्री बिटकॉइन (Bitcoin) का ऑफर है। इस अनोखे विज्ञापन की लॉन्चिंग के एक मिनट बाद वेबसाइट के लैंडिंग पेज पर 20 मिलियन हिट मिले। इतनी बड़ी संख्‍या में हिट्स मिलने से साइट क्रैश भी हो गई।

चीफ प्रोडक्‍ट ऑफ‍िसर सुरोजीत चटर्जी ने एक ट्वीट में कहा कि ‘कॉइनबेस ने' काफी अधिक ट्रैफ‍िक देखा है। कॉइनबेस ने अलग से ट्वीट किया कि हम वापस आ गए हैं और आपके लिए तैयार हैं। कॉइनबेस ने US फुटबॉल चैंपियनशिप में FTX, Bitbuy और eToro के साथ विज्ञापन चलाए। बहरहाल, साइट के क्रैश होने से निवेशक चिंतित दिखाई दिए। उन्‍हें कॉइनबेस की कमाई वाली अगली रिपोर्ट तक इंतजार करना होगा। इसके बाद पता चलेगा कि इस विज्ञापन का उसके यूजर नंबर्स पर कैसे असर पड़ा। 
दूसरी ओर, सुपर बाउल विज्ञापन के बाद किसी के प्लेटफॉर्म पर ट्रैफ‍िक में इतनी ज्‍यादा बढ़ोतरी को सकारात्मक रूप से देखा जाना चाहिए। लेकिन सवाल यह है कि क्या कंपनी नए साइन-अप के अहम हिस्से को एक्टिव मंथली यूजर्स में बदल सकेगी। यही ट्रांजैक्‍शन के वॉल्‍यूम को बढ़ाते हैं। बहरहाल, कॉइनबेस के सुपर बाउल विज्ञापन को पूरा मार्केट विज्ञापन की जीत के तौर पर देख रहा है।  

बात करें क्रिप्‍टो मार्केट की, तो BTC के हैश रेट में अच्छी बढ़ोतरी के साथ बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price) $43,000 (लगभग 32.5 लाख रुपये) के ऊपर जा रही है। दुनिया की सबसे पॉपुलर और पुरानी क्रिप्टोकरेंसी सोमवार को धीमी रफ्तार से ट्रेड होनी शुरू हुई, लेकिन पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 2.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। खबर लिखे जाने तक, भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price in India today) $45,238 (लगभग 34 लाख रुपये) थी। 

इस बीच, ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की वैल्यू पिछले 24 घंटों में 3.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ $43,498 (लगभग 33 लाख रुपये) थी। CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी की शुरुआत से बिटकॉइन की कीमत लगभग 14% बढ़ी है।
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp कर रहा कैमरा जूम कंट्रोल और स्टीकर क्रिएशन शॉर्टकट फीचर की टेस्टिंग
  2. Akshaya Tritiya 2024: ऐसे खरीदें ऑनलाइन गोल्ड
  3. Samsung Galaxy F55 5G भारत में 12GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ 17 मई को होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. Vivo Y28 4G में होगी 6000mAh की बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग! यहां हुआ खुलासा
  5. Uber के भारत में ड्राइवर्स की संख्या 10 लाख से ज्यादा
  6. दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्कैम! चाइनीज स्कैमर्स ने 76 हजार नकली वेबसाइट से 8 लाख लोगों को ठगा
  7. चाइनीज कंपनी Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार 39 किलोमीटर में ही पड़ गई ठप्प, कंपनी देगी मुआवजा!
  8. Tecno की Camon 30 सीरीज Sony के कैमरा के साथ जल्द होगी भारत में लॉन्च
  9. नेटवर्क फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करेगा Oppo Reno 12 Pro, टिप्सटर का दावा
  10. Amazon ने लॉन्च की 4k सपोर्ट के साथ Fire TV स्टिक, जानें प्राइस, फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »