Twitter के पूर्व CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने ग्रैमी विनर महिला रैपर कार्डी बी (Cardi B) के एक ट्वीट के रिप्लाई में Bitcoin को US Dollor (अमेरिकी डॉलर) की तुलना में बेहतर विकल्प बता डाला। इसके बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई। डोर्सी का कहना है कि बिटकॉइन अमेरिकी डॉलर की जगह लेगा। दरअसल, कार्डी बी ने ट्विटर पर पूछा कि क्या क्रिप्टो अमेरिकी करेंसी की जगह लेगा, जिस पर डोर्सी ने जवाब दिया, "हां, बिटकॉइन लेगा।" डोरसी, अब डिजिटल पेमेंट और फाइनेंस सर्विस कंपनी Block (पूर्व में Sqaure) को संभालते हैं। इस कंपनी को उन्होंने 2009 में स्थापित किया था।
क्रिप्टोकरेंसी द्वारा अमेरिकी डॉलर की जगह लेने के ऊपर हुई कार्डी बी और जैक डोर्सी की इस बातचीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर रिएक्शन आते देखे। Dogecoin के सह-संस्थापक बिली मार्कस (Billy Markus) ने एक मीम पोस्ट किया कि कैसे डॉजकॉइन अमेरिकी डॉलर की तुलना में अधिक स्थिर है, जबकि बिटकॉइन निवेशक डेनिस पोर्टर (Dennis Porter) ने बताया कि "इस तरह की बातचीत वास्तव में होनी ही थी।"
डोरसी ने बीते अक्टूबर में कहा था कि Block माइनर्स के साथ-साथ बिजनेस के लिए कस्टम सिलिकॉन और ओपन सोर्स पर आधारिक एक बिटकॉइन माइनिंग सिस्टम बनाने पर विचार कर रहा है। यह सिस्टम कंपनी के मौजूदा बिटकॉइन आधारित प्रोजेक्ट के साथ जुड़ेगा, जिसमें एक ओपन डेवलपर प्लेटफॉर्म बनाने के लिए एक बिजनेस के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक हार्डवेयर वॉलेट भी शामिल है।
डोर्सी इससे पहले यह सुझाव भी दे चुके हैं कि बिटकॉइन इंटरनेट के लिए एक ग्लोबल करेंसी बन जाएगा। डोर्सी ने यह दावा करते हुए निवेशकों पर भी कटाक्ष किया कि ब्लॉकचेन पर आधारित डीसेंट्रलाइज़्ड एप्लिकेशन Web3 मौजूदा इंटरनेट के समान सेंट्रलाइज़्ड कंट्रोल के अधीन है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।