Bitcoin ने हल्के ब्रेक के बाद फिर पकड़ी रफ्तार, Ether व Polkadot को बड़ा लाभ

Bitcoin ने अपनी विशाल रैली के साथ गुरूवार को भी बढ़ना जारी रखा।15 अक्टूबर को विश्व की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 58,000 डॉलर (लगभग 43.7 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही थी।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 15 अक्टूबर 2021 13:02 IST
ख़ास बातें
  • Bitcoin ने अपनी विशाल रैली के साथ गुरूवार को भी बढ़ना जारी रखा।
  • अन्य पॉपुलर altcoins के लिए भी दिन अच्छा ही रहा।
  • बॉलीवुड स्टार सलमान खान लॉन्च करेंगे स्वयं का एनएफटी कलेक्शन।

अन्य पॉपुलर altcoins जैसे Polkadot, Stellar और Chainlink में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

Bitcoin ने अपनी विशाल रैली के साथ गुरूवार को भी बढ़ना जारी रखा। हालांकि 12 अक्टूबर को इसकी स्पीड पर थोड़ा ब्रेक जरूर लगा था मगर जल्द ही यह फिर से उसी तेजी से बढ़ने लगा और बुधवार को इसने लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर ली। 15 अक्टूबर को विश्व की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 58,000 डॉलर (लगभग 43.7 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही थी। वहीं इंडियन एक्सचेंज जैसे कि CoinSwitch Kuber पर यह इससे कहीं ज्यादा कीमत पर खुली जो कि 44,78,507 लाख रुपये (लगभग 59,470 डॉलर) थी। बहुत उम्मीद है कि अब बिटकॉइन के लिए 60 हजार डॉलर यानि कि 45 लाख रुपये के लगभग का आंकड़ा पार करना अब ज्यादा दूर की बात नहीं रह गई है। 

मगर यह अकेले बिटकॉइन ट्रेडर्स के लिए एक अच्छा दिन नहीं था। गैजेट्स 360 के cryptocurrency price tracker से पता चलता है कि अधिकांश पॉपुलर altcoins का दिन भी अच्छा रहा। ईथर की कीमत में 3.86 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो पूरे सप्ताह में पहली बार बड़ी बढ़त के रूप में दर्ज हुई है। हालांकि इससे पहले भी इसमें छिट-पुट बढ़त देखी जा रही थी मगर 4 प्रतिशत के लगभग की वृद्धि एक बड़ी उपलब्धि है।  इथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित इस क्रिप्टोकरेंसी ने गुरुवार की सुबह भी अच्छी शुरूआत की जो कि 2.85 प्रतिशत थी। खबर लिखने के समय, इस क्रिप्टो-एसेट का प्राइस वर्तमान में 2,84,798 रुपये (लगभग 3,782 डॉलर) था।

अन्य पॉपुलर altcoins के लिए भी दिन अच्छा ही रहा। उदाहरण के लिए Polkadot, Stellar और Chainlink में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। Stellar और Chainlink में लगभग 5% से अधिक की बढ़त देखी गई। जबकि Polkadot में 17.28 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। 

क्रिप्टोजगत से जुड़ी एक अन्य खबर में बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने ट्विटर पर अपने स्वयं के एनएफटी कलेक्शन के लॉन्च की घोषणा की, जो BollyCoin पर उपलब्ध होगा। BollyCoin बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अतुल अग्निहोत्री द्वारा शुरू किया गया एक नया, डेडीकेटेड बॉलीवुड-थीम वाला एनएफटी प्लेटफॉर्म है। अब सलमान खान अभिनेता अमिताभ बच्चन के नक्शे कदम पर हैं जो पहले से ही क्रिप्टो फैन माने जाते हैं। वहीं एक अन्य खबर ये है कि BrokerChoose की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के मामले में भारत सबसे आगे है। यहां पर क्रिप्टोनिवेशकों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। BrokerChoose एक ब्रोकर डिस्कवरी और कम्पैरिजन प्लैटफॉर्म है जिसने ये रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट कहती है कि इंडीविजुअल होल्डर्स जो क्रिप्टोकरेंसी में निवेश रखते हैं उनकी संख्या भारत में सबसे ज्यादा है। अमेरिका और रूस इस मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। 
 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: bitcoin price in India, Cryptocurrecny News
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. अब WhatsApp से करें किसी भी ऐप में चैट! आ रहा कमाल का फीचर
  2. Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  2. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
  3. Oppo Find X9, X9 Pro के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, मिलेंगे 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स
  4. Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
  5. अब WhatsApp से करें किसी भी ऐप में चैट! आ रहा कमाल का फीचर
  6. क्रेडिट कार्ड में CIBIL स्कोर क्या है? अच्छा CIBIL स्कोर क्यों जरूरी? फ्री में ऐसे करें चेक
  7. 34 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 16GB रैम, तीन कैमरा, 100W चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन, जानें Amazon ऑफर
  8. Realme GT 8 Pro: आ रहा दुनिया का पहला 'डिजाइन बदलने वाला' कैमरा फोन, जानें सबकुछ
  9. Lava Agni 4 में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  10. Huawei ने छोटे से ईयरबड्स में फिट किया हाई क्वालिटी साउंड, लॉन्च किए FreeBuds Pro 5
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.