Bitcoin में 6.9% की बड़ी गिरावट, Ether भी 7.5% फ‍िसला, जानें क्रिप्‍टोकरेंसी का ताजा हाल

ईथर की वैल्‍यू एक दिन में 145 डॉलर से ज्‍यादा गिर गई है।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 2 जून 2022 13:49 IST
ख़ास बातें
  • बिटकॉइन 30 हजार डॉलर के मार्क से नीचे आ गई है
  • ईथर फ‍िलहाल 1,825 डॉलर पर ट्रेड कर रही है
  • क्रिप्‍टो प्राइस चार्ट आज लाल रंग में ज्‍यादा दिखाई दे रहा है

कई और क्रिप्‍टोकरेंसी का भी यही हाल है, जिस वजह से क्रिप्‍टो प्राइस चार्ट आज लाल रंग में ज्‍यादा दिखाई दे रहा है।

जून महीने के दूसरे ही दिन क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में 6.9 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है और यह 30 हजार डॉलर के मार्क से नीचे 29,555 डॉलर (22 लाख 92 हजार रुपये) पर आ गई है। इंडियन क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज CoinSwitch Kuber के अनुसार, बिटकॉइन की कीमतों में बीते 24 घंटों में 4.20 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, coinmarketcap जैसे इंटरनेशनल एक्‍सचेंज में बिटकॉइन की कीमत अभी 5 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट झेल रही है और 30 हजार डॉलर के मार्क से नीचे चली गई है। 

कुछ ऐसा ही हाल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (ETH) का भी हुआ है। एक समय तो  यह 7.52 फीसदी तक गिर गई और दाम 1,794 डॉलर पर आ गए थे। खबर लिखे जाने तक इसकी वैल्‍यू में 5.58 फीसदी की गिरावट बनी हुई थी और यह क्रिप्‍टोकरेंसी 1,825 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। 

बिटकॉइन की गिरावट सबसे अहम है। 28 मार्च की इसकी वैल्‍यू 48,234 डॉलर पर थी। इस हिसाब से यह क्रिप्‍टोकरेंसी 38.9 फीसदी तक नीचे जा चुकी है। वहीं, ईथर की वैल्‍यू एक दिन में 145 डॉलर से ज्‍यादा गिर गई है। 

कई और क्रिप्‍टोकरेंसी का भी यही हाल है, जिस वजह से क्रिप्‍टो प्राइस चार्ट आज लाल रंग में ज्‍यादा दिखाई दे रहा है। 

पिछले 24 घंटों में Binance Chain Coin (BNB) की कीमत 5.59 प्रतिशत घटकर 301 डॉलर हो गई। हालांकि मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में यह मौजूदा वक्‍त में पांचवीं सबसे बड़ी क्रिप्टो संपत्ति बनी हुई है। XRP कॉइन ने भी पिछले 24 घंटों में कीमत में 6.04 फीसदी की गिरावट देखी है। इसका मूल्‍य 0.3927 डॉलर हो गया है। पिछले 7 दिनों में XRP की कीमत में 2.63 फीसदी की कमी आई है। कुछ ऐसा ही हाल सोलाना (SOL) का भी है। पिछले 24 घंटों में सोलाना की कीमत 13.15 प्रतिशत घटकर 38.25 डॉलर हो गई। पिछले 7 दिनों में SOL की कीमत में 16.05 प्रतिशत की कमी आई है। 
Advertisement

कार्डानो (ADA) टोकन की कीमत पिछले 24 घंटों में 5.97 प्रतिशत घटकर 0.5654 डॉलर हो गई। हालांकि पिछले एक हफ्ते की बात करें, तो इसने कीमतों में उछाल देखा है। 

मीम करेंसी के तौर पर पॉपुलर डॉजकॉइन (DOGE) की कीमतों में पिछले 24 घंटों में 5.57 प्रतिशत की कमी आई है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में फ‍िलहाल यह 10वें नंबर पर है। एलन मस्‍क डॉजकॉइन के बड़े समर्थक है और हाल ही में उन्‍होंने DOGE को स्‍पेसएक्‍स प्‍लेटफॉर्म में पेमेंट ऑप्‍शन के तौर पर शामिल करने का ऐलान किया है। हालांकि इसका कोई बड़ा असर डॉजकॉइन की कीमतों पर दिखाई नहीं दे रहा। 
Advertisement
 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Crypto, Cryptocurrency, Bitcoin, Ether, dogecoin, shiba inu, USD Coin, Cardano
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Lava Shark 2 लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ, Rs 7 हजार से कम में खरीदने का मौका
  2. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Fire-Boltt की MRP Rs 11,999 की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मात्र Rs 999 में खरीदें, Amazon का धांसू ऑफर!
  2. ZEBRONICS के धांसू गेमिंग हेडफोन Rs 1700 की बजाए Rs 775 में, Amazon पर छूट न जाए ऑफर!
  3. OPPO ने 45 घंटे चलने वाले ईयरबड्स OPPO Enco X3s किए पेश, जानें कीमत
  4. Lava Shark 2 लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ, Rs 7 हजार से कम में खरीदने का मौका
  5. गगनयान मिशन जल्द होगा टेस्ट फ्लाइट के लिए तैयार, ISRO ने दी जानकारी
  6. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
  7. Amazfit लाई नई स्मार्टवॉच, AMOLED स्क्रीन, सिंगल चार्ज में 17 दिन चलती है बैटरी, जानें कीमत
  8. AI के लिए रिलायंस और Facebook ने हाथ मिलाया, 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनवेस्टमेंट
  9. Huawei Mate 70 Air अक्टूबर अंत में होगा लॉन्च! iPhone Air को देगा टक्कर
  10. नए घर में शिफ्ट होने पर ऐसे करें आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.