Bitcoin में 6.9% की बड़ी गिरावट, Ether भी 7.5% फ‍िसला, जानें क्रिप्‍टोकरेंसी का ताजा हाल

बिटकॉइन की गिरावट सबसे अहम है। 28 मार्च की इसकी वैल्‍यू 48,234 डॉलर पर थी। इस हिसाब से यह क्रिप्‍टोकरेंसी 38.9 फीसदी तक नीचे जा चुकी है।

Bitcoin में 6.9% की बड़ी गिरावट, Ether भी 7.5% फ‍िसला, जानें क्रिप्‍टोकरेंसी का ताजा हाल

कई और क्रिप्‍टोकरेंसी का भी यही हाल है, जिस वजह से क्रिप्‍टो प्राइस चार्ट आज लाल रंग में ज्‍यादा दिखाई दे रहा है।

ख़ास बातें
  • बिटकॉइन 30 हजार डॉलर के मार्क से नीचे आ गई है
  • ईथर फ‍िलहाल 1,825 डॉलर पर ट्रेड कर रही है
  • क्रिप्‍टो प्राइस चार्ट आज लाल रंग में ज्‍यादा दिखाई दे रहा है
विज्ञापन
जून महीने के दूसरे ही दिन क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में 6.9 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है और यह 30 हजार डॉलर के मार्क से नीचे 29,555 डॉलर (22 लाख 92 हजार रुपये) पर आ गई है। इंडियन क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज CoinSwitch Kuber के अनुसार, बिटकॉइन की कीमतों में बीते 24 घंटों में 4.20 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, coinmarketcap जैसे इंटरनेशनल एक्‍सचेंज में बिटकॉइन की कीमत अभी 5 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट झेल रही है और 30 हजार डॉलर के मार्क से नीचे चली गई है। 

कुछ ऐसा ही हाल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (ETH) का भी हुआ है। एक समय तो  यह 7.52 फीसदी तक गिर गई और दाम 1,794 डॉलर पर आ गए थे। खबर लिखे जाने तक इसकी वैल्‍यू में 5.58 फीसदी की गिरावट बनी हुई थी और यह क्रिप्‍टोकरेंसी 1,825 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। 

बिटकॉइन की गिरावट सबसे अहम है। 28 मार्च की इसकी वैल्‍यू 48,234 डॉलर पर थी। इस हिसाब से यह क्रिप्‍टोकरेंसी 38.9 फीसदी तक नीचे जा चुकी है। वहीं, ईथर की वैल्‍यू एक दिन में 145 डॉलर से ज्‍यादा गिर गई है। 

कई और क्रिप्‍टोकरेंसी का भी यही हाल है, जिस वजह से क्रिप्‍टो प्राइस चार्ट आज लाल रंग में ज्‍यादा दिखाई दे रहा है। 

पिछले 24 घंटों में Binance Chain Coin (BNB) की कीमत 5.59 प्रतिशत घटकर 301 डॉलर हो गई। हालांकि मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में यह मौजूदा वक्‍त में पांचवीं सबसे बड़ी क्रिप्टो संपत्ति बनी हुई है। XRP कॉइन ने भी पिछले 24 घंटों में कीमत में 6.04 फीसदी की गिरावट देखी है। इसका मूल्‍य 0.3927 डॉलर हो गया है। पिछले 7 दिनों में XRP की कीमत में 2.63 फीसदी की कमी आई है। कुछ ऐसा ही हाल सोलाना (SOL) का भी है। पिछले 24 घंटों में सोलाना की कीमत 13.15 प्रतिशत घटकर 38.25 डॉलर हो गई। पिछले 7 दिनों में SOL की कीमत में 16.05 प्रतिशत की कमी आई है। 

कार्डानो (ADA) टोकन की कीमत पिछले 24 घंटों में 5.97 प्रतिशत घटकर 0.5654 डॉलर हो गई। हालांकि पिछले एक हफ्ते की बात करें, तो इसने कीमतों में उछाल देखा है। 

मीम करेंसी के तौर पर पॉपुलर डॉजकॉइन (DOGE) की कीमतों में पिछले 24 घंटों में 5.57 प्रतिशत की कमी आई है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में फ‍िलहाल यह 10वें नंबर पर है। एलन मस्‍क डॉजकॉइन के बड़े समर्थक है और हाल ही में उन्‍होंने DOGE को स्‍पेसएक्‍स प्‍लेटफॉर्म में पेमेंट ऑप्‍शन के तौर पर शामिल करने का ऐलान किया है। हालांकि इसका कोई बड़ा असर डॉजकॉइन की कीमतों पर दिखाई नहीं दे रहा। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Crypto, Cryptocurrency, Bitcoin, Ether, dogecoin, shiba inu, USD Coin, Cardano
प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google ऐप से कॉलिंग के समय दिखाई और सुनाई देंगे विजुअल और साउंड इफेक्ट, ऐसे करें एक्टिवेट
  2. Maruti Suzuki की अप्रैल में बिक्री बढ़कर 1,68,089 यूनिट्स पर पहुंची
  3. Redmi ने बेचे 1.5 करोड़ Note 13 सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स, Amazon सेल में मिल रही तगड़ी छूट!
  4. Mahindra की SUV की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी, Thar, XUV700 की जोरदार डिमांड
  5. लॉन्‍च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy F55 5G की कीमत! आप भी जानें
  6. Amazon की सेल में 5,000 रुपये से कम की स्मार्टवॉच पर बेस्ट डील्स
  7. 22.53 करोड़ Km दूर से पृथ्‍वी पर आया ‘रहस्‍यमयी’ सिग्‍नल, किसने भेजा? जानें
  8. Amazon की ग्रेट समर सेल में 30,000 रुपये से कम के स्मार्ट TVs पर बेस्ट डील्स
  9. Flipkart Big Saving Days Sale: Samsung से लेकर iPhone, Oppo, Vivo, Redmi और Motorola समेत अन्य स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
  10. Poco ने स्काईलाइन ब्लू कलर में लॉन्च किया X6 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »