26 हजार डॉलर से नीचे आया Bitcoin, Ether समेत ज्‍यादातर Crypto का हाल बुरा

एक ओर बिटकॉइन की कीमत अपने निम्‍नतम स्‍तर पर है, वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) में भी बड़ी गिरावट देखी गई है।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 13 जून 2022 14:43 IST
ख़ास बातें
  • ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 25,861 डॉलर पर है
  • BTC का मूल्य सप्ताह-दर-दिन 14 फीसदी से ज्‍यादा गिर गया है
  • ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले 24 घंटों में 4.99 फीसदी ग‍िर गया है

गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर ज्‍यादातर altcoins के लाल निशान पर होने की बात कहता है।

बिटकॉइन (Bitcoin) समेत ज्‍यादातर क्रिप्‍टोकरेंसीज की कीमतों में बड़ी गिरावट ने पिछले हफ्ते हासिल किए गए मामूली फायदे को भी खत्‍म कर दिया है। बीते सप्‍ताह की शुरुआत में दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन 31,000 डॉलर (लगभग 24 लाख रुपये) के मार्क तक पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन अब इसकी कीमतें 18 महीनों में सबसे कम हैं। इसकी वजह अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों को माना जा रहा है, जो क्रिप्टोकरेंसीज के लिए मुश्किल बन रहे हैं। मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत एक दिन में 6 फीसदी से ज्‍यादा गिर गई है और ग्‍लोबल एक्सचेंजों में फ‍िलहाल 26,000 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) के आसपास है। वहीं, इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन का मूल्य 27,558 डॉलर है, जो पिछले 24 घंटों में 5.79 फीसदी कम हो गया है। 

CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 25,861 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) है, जबकि CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि BTC का मूल्य सप्ताह-दर-दिन 14 फीसदी से ज्‍यादा गिर गया है।

एक ओर बिटकॉइन की कीमत अपने निम्‍नतम स्‍तर पर है, वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी 
ईथर (Ether) में भी बड़ी गिरावट देखी गई है। दुनिया की यह दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी 2,000 डॉलर (लगभग 1.55 लाख रुपये) के मार्क को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है। खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,457 डॉलर (लगभग 1.1 लाख रुपये) है। वहीं ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर इसका मूल्य 1,368 डॉलर (लगभग 1.05 लाख रुपये) पर है, जहां यह पिछले 24 घंटों में 6.04 फीसदी गिर गई है।

CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते कीमतों में गिरावट के मुकाबले इस वीकेंड ईथर की कीमतों में 25 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई है।
Advertisement

गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर ज्‍यादातर altcoins के लाल निशान पर होने की बात कहता है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटों में ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 4.99 फीसदी ग‍िर गया है। BNB समेत Polkadot, Avalanche, Solana, Polygon, Uniswap और Chainlink सभी की कीमतों में गिरावट आई है। Elrond जैसी क्रिप्‍टोकरेंसी ने तो लोगों का नुकसान दोगुना कर दिया है। 

मीमकॉइंस के तौर पर पॉपुलर Shiba Inu और Dogecoin की वैल्‍यू में भी दिन के दौरान गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटों में कीमतों में 6.57 फीसदी की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.07 डॉलर (लगभग 5.5 रुपये) है, जबकि शीबा इनु का मूल्य 0.000088 डॉलर (लगभग 0.000688 रुपये) है। यह पिछले दिन की तुलना में 1.43 फीसदी कम है।
Advertisement

क्रिप्टो मार्केट पर वीकेंड में दिखाई दिए प्रेशर की वजह से क्रिप्टोकरेंसी ऋण देने वाली फर्म सेल्सियस नेटवर्क ने अकाउंट्स के बीच विदड्रॉल और ट्रांसफर रोकने का फैसला किया है। फर्म के इस फैसले ने ट्रेडर्स के विश्‍वास को और खराब किया है।  
 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  2. OnePlus Turbo में मिल सकती है धांसू 9000mAh बैटरी, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
  2. OnePlus Turbo में मिल सकती है धांसू 9000mAh बैटरी, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी!
  3. YouTube Down: Google Search, YouTube ने यूजर्स को रुलाया, डाउन हुई सर्विस, X पर फूटा गुस्सा
  4. 6000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सबसे बेस्ट ऑफर
  5. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
  6. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  7. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  8. U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
  9. Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!
  10. Vivo X200T में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.