Binance ने  Axie Infinity हैक में चुराए गए फंड से रिकवर किए 58 लाख डॉलर

एक्सचेंज के फाउंडर और CEO Changpeng Zhao ने बताया कि फंड का 86 एकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया था

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 26 अप्रैल 2022 18:26 IST
ख़ास बातें
  • FBI का कहना है कि इस हैकिंग ग्रुप को उत्तर कोरिया की सरकार का समर्थन है
  • हैकर्स क्रिप्टो मिक्सर्स के इस्तेमाल से फंड ट्रांसफर कर रहे हैं
  • हाल के महीनों में हैकर्स के अटैक में करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ है

उत्तर कोरिया के हैकिंग ग्रुप ने Axie Infinity से चुराए गए फंड को ट्रांसफर करना शुरू किया था

क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने बताया है कि उसने पिछले महीने Axie Infinity, Ronin Network पर हुए हैकर्स के अटैक में चुराए गए फंड में से लगभग 58 लाख डॉलर की रिकवरी की है। एक्सचेंज के फाउंडर और CEO Changpeng Zhao ने बताया कि फंड का 86 एकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया था। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के हैकिंग ग्रुप ने Axie Infinity से चुराए गए फंड को ट्रांसफर करना शुरू किया था। इसमें से लगभग 58 लाख डॉलर की रिकवरी हुई है। 

हाल ही में अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) की ओर से दी गई जानकारी के बाद अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने हैकर के Ethereum वॉलेट को अपनी प्रतिबंधों वाली लिस्ट में जोड़ दिया था। उत्तर कोरिया के हैकिंग ग्रुप Lazarus से यह वॉलेट जुड़ा था। FBI का कहना है कि इस हैकिंग ग्रुप को उत्तर कोरिया की सरकार का समर्थन है। ब्लॉकचेन सिक्योरिटी फर्म Elliptic के डेटा से यह पता चला था कि हैकर्स Tornado Cash जैसे डीसेंट्रलाइज्ड क्रिप्टो मिक्सर्स के इस्तेमाल से फंड को सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंजों में भेज रहे हैं। इसके अलावा चुराए गए USDC को डीसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंजों पर Ether से बदल रहे हैं। 

प्ले-टु-अर्न गेम Axie Infinity से जुड़ी फर्म Sky Mavis ने हैकर्स के Ronin Ethereum साइडचेन से 62.5 करोड़ डॉलर चुराने के बाद प्लेयर्स को इस नुकसान की भरपाई करने का वादा किया था। Sky Mavis के को-फाउंडर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Aleksander Leonard Larson ने कहा था कि उनकी फर्म यह पक्का करेगी कि चुराए गए सभी फंड की रिकवरी या भरपाई की जाए। हैकर्स ने लगभग 1,73,600 Ether और लगभग 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक के USDC चुराए थे। 

पिछले वर्ष हैकर्स ने ब्लॉकचेन-बेस्ड प्लेटफॉर्म  Poly Network में सेंध लगाकर क्रिप्टोकरेंसीज में 60 करोड़ डॉलर से अधिक चुराए थे। यह डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) का सबसे बड़ा हैक था। सायबर अपराधियों ने पिछले वर्ष ब्लॉकचेन सेगमेंट में हैकिंग से लगभग 1.3 अरब डॉलर चुराए थे। डिजिटल एसेट्स की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही हैकिंग के मामलों में भी तेजी आई है। पिछले महीने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म Wormhole Portal को ऐसे ही एक हैक अटैक में 32.2 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था। क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े स्कैम और हैकिंग के मामलों की संख्या बढ़ने के कारण रेगुलेटर्स ने इस सेगमेंट की स्क्रूटनी बढ़ाना चाहते हैं। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Crypto, Binance, Hack, Users, Fund, America, Recovery, Sanctions
Advertisement
संबंधित ख़बरें
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.