शाओमी चीन में 25 मई को एक इवेंट आयोजित करने वाली है जहां पर वह ड्रोन लॉन्च करेगी। कंपनी इस इवेंट के जरिए यूएवी मार्केट में कदम रखेगी। इसका पहला टीज़र भी जारी कर दिया गया है। कंपनी अपने फोरम के जरिए ड्रोन लॉन्च करने की जानकारी दी है।
फोरम में 'Mi Drone Is Flying to Town On 25th May' के टाइटल से एक पोस्ट डाला गया है। इस पोस्ट में दो तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। एक तस्वीर में ड्रोन का जायरोस्कोपिक कैमरा नज़र आ रहा है और दूसरी फोटो में एक लकड़ी का खिलौना। शाओमी के इस प्रोडक्ट को एमआई ड्रोन के नामा से जाना जाएगा।
शाओमी द्वारा ड्रोन बनाए जाने की जानकारी तब मिली जब उसने एमआई बैंड और गेस्चर द्वारा ड्रोन को नियंत्रित करने वाली तकनीक पेटेंट करवाई। कुछ दिनों पहले ही शाओमी का ड्रोन ऐप भी लीक हुआ था। इससे पता चला कि यह ड्रोन 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से 4के वीडियो रिकॉर्ड करेगा। अगर ऐसा होता है कि एमआई ड्रोन 4के वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता वाला एक हाई-एंड डिवाइस होगा। वैसे, शाओमी के इस प्रोडक्ट के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं पता चल पाया है। इतना तो तय है कि नए लॉन्च के साथ शाओमी एक और टेक मार्केट में कदम रख देगी। कंपनी इससे पहले स्मार्ट टीवी, स्मार्ट एसी, राइस कूकर, सेट टॉप बॉक्स, वाई-फाई राउटर यौर एयर प्यूरिफायर पेश कर चुकी है।
शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में 6.44 इंच डिस्प्ले वाला एमआई मैक्स फोन लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी के कस्टमाइज रॉम एमआईयूआई 8 को भी पेश किया गया जिसे 17 जून को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।