अगर यह कहा जाए कि टीवी पर YouTube देखना काफी शानदार है तो इसमें किसी को भी संदेह नहीं होगा। अगर आपको बड़े पर्दे पर मनोरंजन मिलेगा तो इससे चीजें काफी बदल जाती हैं, लेकिन इसमें कुछ लिमिट भी है। जैसे कि आप YouTube टीवी ऐप से किसी वीडियो को लाइक, सब्सक्राइब या शेयर नहीं कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करना और नेविगेट करना मुश्किल है। साथ ही अधिकतर टीवी में इन फीचर्स का सपोर्ट करने के लिए एक इन बिल्ट वेब ब्राउजर नहीं मिलता है। इस दिक्कत को ठीक करने के लिए गूगल एक नया फीचर्स शुरू कर रहा है, जिससे आप बेहतर इस्तेमाल के लिए अपने टीवी को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
YouTube ब्लॉग पर पोस्ट के मुताबिक, Google एक नया फीचर जारी कर रहा है जो यूजर्स को आसानी से YouTube टीवी ऐप को अपने आईओएस या एंड्रॉइड फोन से कनेक्ट करने और वीडियो के साथ आसानी से जुड़ने के लिए आसानी से कनेक्ट करने की अनुमति देगा। वहीं अब आप अपने फोन को अपने टीवी पर यूट्यूब के लिए दूसरी स्क्रीन में बदल सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन और टीवी पर एक ही YouTube अकाउंट से साइन इन करना होगा। अगर आप साइन इन हैं तो टीवी पर यूट्यूब ऐप ओपन कीजिए और फिर अपने फोन पर YouTube ऐप पर जाइए और ऑटोमैटिकली पॉप अप होने पर कनेक्ट पर क्लिक कीजिए।
कनेक्ट होने के बाद आप अपने टीवी पर देखने के लिए वीडियो सर्च करने के लिए अपने फोन के कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन से टीवी पर देखे जा रहे वीडियो पर एक कमेंट कर सकते हैं या फिर उस वीडियो को जिसे आप देख रहे हैं अपने फोन के साथ टीवी पर उसकी डिटेल्स देख सकते हैं। यह नया फीचर कास्टिंग ऑप्शन के जैसा है, जिसका इस्तेमाल आप अपने फोन से टीवी पर वीडियो डालने के लिए कर सकते हैं। गूगल अब सिर्फ उन वीडियो के लिए उसी प्रकार इस्तेमाल कर रहा है जो आपको अपने टीवी के YouTube ऐप पर मिलते हैं। इस फीचर का रोलआउट शुरू हो रहा है। मगर यह आपके स्मार्टफोन या टीवी तक कब पहुचंगे इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।