Instagram आपको ये नहीं बताता कि कौन कितनी बार आपकी स्टोरी देख रहा है। सिर्फ ये दिखाता है कि किसने देखा, वो भी 24 घंटे के अंदर।
Photo Credit: Instagram
Instagram की स्टोरी व्यूअर लिस्ट अक्सर एंगेजमेंट-बेस्ड होती है
Instagram स्टोरी फीचर लोगों को ये दिखाने देता है कि उनकी स्टोरी कितने लोगों ने देखी है। लेकिन सवाल ये है कि क्या ये पता लग सकता है कि कौन बार-बार आपकी स्टोरी देख रहा है? इसका जवाब सीधा नहीं है, क्योंकि Instagram आपको ये डाटा ऑफिशियली नहीं देता, लेकिन कुछ स्मार्ट ऑब्जर्वेशन और थर्ड-पार्टी तरीके हैं जिनसे आप अंदाजा जरूर लगा सकते हैं कि आपकी स्टोरी पर कौन “Repeat Watcher” है। खासकर जब आप किसी एक ही व्यक्ति को हर बार टॉप व्यूअर लिस्ट में देखते हैं, तो उसके बार-बार देखने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि कैसे Instagram की एल्गोरिद्म वर्क करती है, कौन सी चीजें Repeat Views का इशारा देती हैं और किन थर्ड-पार्टी टूल्स से आप थोड़ा ज्यादा क्लियर आइडिया पा सकते हैं।
नहीं, Instagram आपको ये नहीं बताता कि कौन कितनी बार आपकी स्टोरी देख रहा है। सिर्फ ये दिखाता है कि किसने देखा, वो भी 24 घंटे के अंदर। लेकिन इसमें रिपीट व्यूज का कोई सीधा इंडिकेटर नहीं होता।
Instagram की स्टोरी व्यूअर लिस्ट (जो आप ऊपर स्वाइप करके देखते हैं) अक्सर एंगेजमेंट-बेस्ड होती है, यानी जो यूजर सबसे ज्यादा आपकी स्टोरी, प्रोफाइल या DM इंटरैक्ट करता है, वो ऊपर दिखता है। अगर कोई बार-बार आपकी स्टोरी देख रहा है, तो उसका नाम बार-बार लिस्ट में सबसे ऊपर आने लगेगा।
अगर कोई व्यक्ति आपकी हर स्टोरी में सबसे ऊपर आ रहा है और आपने उससे कोई पर्सनल इंटरैक्शन नहीं किया, तो संभव है वो आपकी स्टोरीज बार-बार देख रहा हो। खासकर जब स्टोरी में कुछ नया नहीं हो, फिर भी वो व्यूअर बना रहे।
कुछ ऐप्स जैसे "InMyStalker" या "Reports+" दावा करते हैं कि वे रिपीट व्यूअर्स ट्रैक कर सकते हैं, लेकिन Instagram ने थर्ड पार्टी डेटा एक्सेस पर पाबंदी लगाई है। ज्यादातर ऐसे ऐप्स या तो गलत डेटा दिखाते हैं या आपकी प्राइवेसी को खतरे में डाल सकते हैं। इन्हें इस्तेमाल करते समय सावधानी जरूरी है।
Instagram अभी आपको 100% डेटा नहीं देता कि कौन बार-बार आपकी उसी स्टोरी को देख रहा है, लेकिन अगर आप हर स्टोरी के व्यू पैटर्न पर ध्यान दें और कंसिस्टेंट टॉप व्यूअर को ट्रैक करें, तो आपको अच्छा आइडिया मिल सकता है कि कौन है जो आपको बार-बार देख रहा है।
नहीं, Instagram सिर्फ दिखाता है कि किसने देखा, रिपीट व्यूज की जानकारी नहीं देता।
संभव है। Instagram की एल्गोरिद्म एंगेजमेंट के आधार पर टॉप व्यूअर दिखाती है, लेकिन ये पक्का नहीं।
कुछ ऐप्स ऐसा दावा करते हैं, लेकिन वे या तो गलत जानकारी देते हैं या आपकी प्राइवेसी खतरे में डालते हैं।
हां, आप Instagram स्टोरीज सेटिंग्स में जाकर “Hide story from…” ऑप्शन से ऐसा कर सकते हैं।
नहीं, स्टोरी हटने के बाद व्यूअर लिस्ट भी चली जाती है। केवल आर्काइव से स्टोरी देखी जा सकती है।
फिलहाल ऐसी कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन यूजर्स की डिमांड लगातार बनी हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन