सुरक्षा एजेंसियों ने लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप द्वारा पेश किए गए इनक्रिप्शन फ़ीचर को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। आशंका जताई है कि देश-विरोधी ताकतें इसका इस्तेमाल अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए कर सकती हैं।
दरअसल, व्हाट्सऐप ने बुधवार को इस फ़ीचर को पेश किया था। नए फ़ीचर के तहत अब से जो भी यूज़र लेटेस्ट व्हाट्सऐप वर्जन का इस्तेमाल करेगा उसके द्वारा किये जाने वाली हर कॉल समेत मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल और वॉइस मैसेज जो भी आप भेजेंगे वो पूरी तरह से इनक्रिप्टेड होगा। इसमें ग्रुप चैट भी शामिल है।
व्हाट्सऐप ने अपने सभी यूज़र को एक लाइन में एडवाइजरी जारी की है जिसमें लिखा है कि चैट और कॉल पर आपके द्वारा भेजे जा रहे सभी मैसेज पूरी तरह से सिक्योर हैं। ये पूरी तरह से इनक्रिप्टेड हैं।
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया,"यह फ़ीचर सुरक्षा के लिए खतरा है।"
गौरतलब है कि अमेरिका में हाल में ऐप्पल और एफबीआई के बीच कानूनी लड़ाई चली थी। जिसमें सुरक्षा एजेंसी की मांग थी कि आईफोन निर्माता कंपनी मोबाइल फोन अनलॉक करने में उसकी मदद करे।
भारत में भी इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों और देश विरोधी ताकतों द्वारा अफवाह फैलाने के लिए किए जाने का मामला सामने आया है। कई बार इन अफवाहों के कारण हिंसा भी भड़की है।
सुरक्षा एजेंसियां इसके बारे में दूरसंचार मंत्रालय से बात करेंगी। वे चाहती हैं कि इस फ़ीचर को ध्यान में रखते हुए कुछ एहतियाती कदम उठाए जाएं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।