Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp द्वारा पिछले महीने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड पहले शेयर वीडियो के साथ ही काम करता था। लेकिन अब कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट के साथ Facebook, YouTube और Instagram वीडियो का भी सपोर्ट जोड़ दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp Web के लेटेस्ट अपडेट का वर्जन नंबर 0.3.2041 है।
वेबसाइट
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप वेब पर उपलब्ध पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर में अब यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम सपोर्ट को जोड़ा गया है। इसके लिए यूजर को अपडेट डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। जब भी यूजर व्हाट्सऐप वेब खोलेंगे, यदि अपडेट उपलब्ध होगा तो वह ऑटोमेटिकली इंस्टॉल हो जाएगा। अगर आप भी अपने WhatsApp वेब के वर्जन की जांच करना चाहते हैं तो WhatsApp Web > Settings > Help में जाएं।
अगर आप अब भी पुराने वर्जन पर हैं तो cache क्लियर कर सर्विस को दोबारा शुरू करें। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको शेयर हुए वीडियो लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर WhatsApp वेब में ही वीडियो प्ले होने लगेगी। अपडेट बैच बनाकर रोल आउट हुआ है तो ऐसे में सभी यूजर्स तक अपडेट पहुंचने में समय लग सकता है। WABetaInfo ने पाया कि अपडेट नए इंप्रूवमेंट और सिक्योरिटी फिक्स के साथ आ रहा है।
याद करा दें कि पिछले साल जनवरी में iPhone यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को जारी कर दिया गया था। अक्टूबर 2018 से पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड एंड्रॉयड बीटा पर उपलब्ध था लेकिन पिछले महीने एंड्रॉयड यूजर के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) फीचर को
रोल आउट किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।