इन 5 WhatsApp फीचर्स के आने से बढ़ जाएगा ऐप चलाने का मज़ा

आज हम यहां कुछ ऐसे ही आगामी व्हाट्सऐप फीचर्स (Upcoming WhatsApp Features) की बात करेंगे। चलिए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही जरूरी फीचर्स पर, जो आने वाले महीनों में हमें व्हाट्सऐप में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होंगे।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 1 मई 2021 19:34 IST
ख़ास बातें
  • WhatsApp लंबे समय से कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है
  • इनमें से 5 अहम फीचर्स के बारे में इस लिस्ट में बताया गया है
  • Multi-Device सपोर्ट और Read Later फीचर हैं सबसे बहुप्रतीक्षित फीचर्स

WhatsApp काफी लंबे समय से Multi-Device सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है

Facebook के खरीदें जाने के बाद से हमने WhatsApp में कई बदलाव देखे हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग दिग्गज लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है और कई नए फीचर्स पर काम भी चालू है। आए दिन कंपनी द्वारा नए फीचर्स को टेस्ट करने की खबरे भी सुनने में आ रही है। मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (WhatsApp Multi-Device Support), डिसअपीयरिंग फोटो (WhatsApp Disappearing Photos) और रीड लेटर (WhatsApp Read Later) जैसे काम के फीचर्स के अलावा व्हाट्सऐप कई अन्य फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। आज हम यहां कुछ ऐसे ही आगामी व्हाट्सऐप फीचर्स (Upcoming WhatsApp Features) की बात करेंगे। बिना देरी किए चलिए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही जरूरी फीचर्स पर, जो आने वाले महीनों में हमें व्हाट्सऐप में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होंगे।
 

Multi-Device Support

सबसे पहला और कई लोगों के लिए सबसे अहम फीचर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट है। फिलहाल WhatsApp में आप एक बार में एक अकाउंट को केवल एक ही डिवाइस में चला सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यदि आप अपनी प्राइमरी डिवाइस में इस्तेमाल किए जाने वाले नंबर को किसी साथ-साथ किसी दूसरे डिवाइस में रजिस्टर नहीं कर सकते हैं। यदि आप अपने नंबर को किसी नए डिवाइस में रजिस्टर करते हैं, तो आपका अकाउंट पिछले डिवाइस से हट जाएगा। हालांकि Multi-Device Support के आने से ऐसा नहीं होगा। कंपनी इस नए फीचर पर लंबे समय से काम कर रही है और खबरों की मानें तो अब WhatsApp में Multi-Device सपोर्ट आने में ज्यादा समय नहीं बचा है।
 

Read Later

WhatsApp में हमारे पास किसी चैट को आर्काइव करने का विकल्प होता है। आप अपनी जरूरी चैट को आर्काइव कर सकते हैं और उन्हें लंबे समय तक बैकग्राउंड में संभाल के रख सकते हैं। WhatsApp Read later फीचर भी इसी तरह का फीचर हो सकता है। खबर है कि इस फीचर के आने के बाद लोग किसी चैट को रीड लेटर में भेज सकते हैं, जिसके बाद उस चैट में आए नए मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं आएगा और आप अपनी मर्ज़ी से चैट के सभी मैसेज बाद में पढ़ सकते हैं।
 

WhatsApp Disappearing Photos, Voice Notes Speed

व्हाट्सऐप ने हाल ही में Disappearing Messages फीचर रोलआउट किया था, जिसे एक्टिवेट करने पर किसी भी चैट में भेजे गए मैसेज 7 दिनों बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अब कंपनी Disappearing Photos फीचर पर काम करती प्रतीत होती है। एक रिपोर्ट का दावा है व्हाट्सऐप डिसअपीयरिंग फोटो फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत मैसेज की तरह निर्धारित समय सीमा के बाद भेजी गई फोटो अपने आप डिलीट हो जाएगी। इतना ही नहीं समान रिपोर्ट यह भी दावा करती है कि कंपनी वॉयस मैसेज की स्पीड बदने के विकल्प पर भी काम कर रही है। यदि यह फीचर आता है, तो यूज़र्स प्राप्त हुए वॉयस मैसेज की स्पीड को बढ़ा सकेंगे।
 

Instagram Reels on WhatsApp

Facebook अपने सभी प्लेटफॉर्म को किसी न किसी तरीके से एक-दूसरे से जोड़ने की कोशिश करती है। कुछ ऐसा ही कंपनी आने वाले समय में WhatsApp के साथ भी कर सकती है। कंपनी अपने फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram के Reels फीचर को व्हाट्सऐप के साथ जोड़ सकती है। यदि यह फीचर शुरू किया जाता है, तो व्हाट्सऐप यूज़र्स अपने ऐप पर ही Instagram Reels भी देख सकेंगे। खबरों की मानें, तो इस फीचर को वर्तमान में टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि फीचर कब जाएगा, इसे लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं है। व्हाट्सऐप ने फिलहाल इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी भी साझा नहीं की है।
 

Join Missed Group Calls

Google Duo या कुछ अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप्स अपने यूज़र्स को चालू ग्रुप कॉल में दोबारा जॉइन करने की इजाजत देते हैं। आने वाले समय में व्हाट्सऐप भी इस फीचर को ऐप में शामिल कर सकता है। इस अपडेट के बाद, यूज़र्स चालू वीडियो कॉल में बीच में जॉइन करने में सक्षम होंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart की Big Billion Days सेल में Google Pixel 9 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का होगा मौका
  2. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Oppo की Find X9 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी, 7,000mAh से अधिक की होगी बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung का 50MP कैमरा, डबल डिस्प्ले वाला फ्लिप स्मार्टफोन मिल रहा ₹12 हजार सस्ता, ये है डील
  2. Oppo की Find X9 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी, 7,000mAh से अधिक की होगी बैटरी
  3. Realme P3 Lite 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च,  MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट
  4. प्रीमियम स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड, Apple का दबदबा बरकरार
  5. OnePlus 15 में मिल सकते हैं 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा लॉन्च
  6. Flipkart की Big Billion Days सेल में Google Pixel 9 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का होगा मौका
  7. 6,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6i
  8. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. चीन की टेक्नोलॉजी के सहारे पाकिस्तान में डिजिटल जासूसी का खेल, 40 लाख लोगों के फोन टैप!
  10. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.