व्हाट्सऐप लगातार अपने ऐप में ने फीचर जारी कर रहा है। अब नए अपडेट के जरिए व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न में एक नया फीचर देखा गया है। व्हाट्सऐप में अब एक किसी मैसेज को एक साथ ही कई सारे यूज़र को फॉरवर्ड किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप बीटा ऐप वी2.16.230 में आए इस नए फीचर से कई सारे यूज़र की मुश्किलें कम हो जाएंगी। अब किसी मैसेज शेयर या फॉरवर्ड करना आसान होगा और यूज़र एक साथ कई यूज़र को सेलेक्ट कर सकेंगे। अब पहले की तरह किसी एक मैसेज को एक चैट में फॉरवर्ड करने के बाद वापस जाकर दूसरे यूज़र या ग्रुप को भेजने के लिए वही प्रक्रिया नहीं अपनानी होगी।
अब अगर आप, किसी मैसेज या तस्वीर या वीडियो को अपने फोन से एक साथ कई लोगों को व्हाट्सऐप पर भेजना चाहते हैं तो उस पर टैप करें और कई यूज़र को सेलेक्ट कर भेज दें। बस हो गया काम और बार-बार फॉरवर्ड करने की परेशानी खत्म। इसके अलावा व्हाट्सऐप अब 3 ऐसी चैट सबसे ऊपर दिखाएगा जिनसे आप सबसे ज्यादा बातें करते हैं। इसलिए अगर आपने उनसे हाल ही में बात नहीं भी की है तो उन्हें ढ़ूंढकर कुछ भी साझा करना आसान होगा। व्हाट्सऐप के वी2.16.230 वर्ज़न को एपीके मिरर या फिर प्ले स्टोर पर बीटा यूज़र के तौर पर लॉगइन कर हासिल किया जा सकता है।
जुलाई में
एंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा ऐप में कॉल बैक और वॉयस मैसेज का फीचर देखा गया था। अब आधिकारिक तौर पर आम यूज़र के लिए भी एंड्रॉयड व आईओएस ऐप पर यह फीचर जारी कर दिया गया है।
व्हाट्सऐप वी2.16.229 और आईओएस वी2.16.8 पर यह नया फीचर उपलब्ध है। वह शख्स आपको कॉल को डिक्लाइन कर देता है या फिर उठाता नहीं है, तो आपको (कॉलर) को एक नया स्क्रीन नज़र आएगा। कॉलर को सिर्फ कॉल डिक्लाइन का मैसेज मिलेगा और इसके साथ कैंसिल, कॉल बैक और रिकॉर्ड वॉयस मैसेज का विकल्प। कैंसिल विकल्प चुनने पर नया स्क्रीन बंद हो जाएगा। कॉल बैक विकल्प चुनते ही व्हाट्सऐप एक बार फिर उस शख्स को कॉल करेगा जिसने अभी थोड़ी देर पहले आपके कॉल को कट या नज़रअंदाज किया था। आखिरी विकल्प वॉयसमेल का है जो वाकई में वॉयस मैसेज है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको होल्ड करके अपने मैसेज को रिकॉर्ड करना होगा। इसके बाद यह वॉयस मैसेज उस शख्स के चैट विंडो में नज़र आएगा।
इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस में नया फॉन्ट भा आ गया है। किसी शब्द या वाक्य के आगे और पीछे तीन बाद (`) टिल्ड टाइप करने पर नया फॉन्ट दिखने लगेगा। यूज़र द्वारा मैसेज भेजने से पहले टेक्स्ट प्रिव्यू दिखता है और इसके साथ बोल्ड और इटैलिक जैसे फॉरमैटिंग विकल्प का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।