WhatsApp चैट्स पर सेट कर सकेंगे अलग-अलग वॉलपेपर: रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, जब यूज़र्स ऐप में डिफॉल्ट वॉलपेपर चुनेंगे, तो उनसे पूछा जाएगा कि क्या वे WhatsApp वॉलपेपर ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह आधिकारिक व्हाट्सऐप ऐप है, जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वॉलपेपर्स प्रदान करेगा।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 31 अगस्त 2020 17:07 IST
ख़ास बातें
  • WhatsApp का नया फीचर फिलहाल बीटा यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है
  • यह फीचर इससे पहले iOS पर भी कथित रूप से किया गया था स्पॉट
  • कथित रूप से चैट ऐप के स्टोरेज सेक्शन को भी रीडिज़ाइन कर रहा है व्हाट्सऐप

WhatsApp का नया वॉलपेपर फीचर फिलहाल अंडर डेवलपमेंट है

WhatsApp कथित रूप से नए वॉलपेपर फीचर पर काम कर रहा है, जो कि यूज़र्स को अलग-अलग चैट्स में अलग-अलग वॉलपेपर्स सेट करने में मदद करेगा। इससे पहले यह नया फीचर iOS बीटा वर्ज़न में स्पॉट किया गया था, और अब एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी इस फीचर पर काम करना शुरू कर दिया गया है। एंड्रॉयड के लिए WhatsApp v2.20.199.5 बीटा में इस फीचर पर डेवलपमेंट देखी गई है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह फीचर अंडर डेवलपमेंट में है, तो इस वजह से यह फीचर अभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है। न ही बीटा वर्ज़न के यूज़र्स अभी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि व्हाट्सऐप भविष्य में इस फीचर को बीटा यूज़र्स के लिए ज़ारी करेगा और फिर सभी के लिए इस फीचर को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

WABetaInfo ने एंड्रॉयड के लिए नया वॉलपेपर फीचर WhatsApp v2.20.199.5 बीटा में देखा। व्हाट्सऐप ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, जब यूज़र्स ऐप में डिफॉल्ट वॉलपेपर चुनेंगे, तो उनसे पूछा जाएगा कि क्या वे व्हाट्सऐप वॉलपेपर ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह आधिकारिक व्हाट्सऐप ऐप है, जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वॉलपेपर्स प्रदान करेगा। यह ऐप Google Play पर भी लिस्ट है और इसे आखिरी बार 2011 में अपडेट किया गया था। जैसे ही वॉलपेपर फीचर लाइव हो जाएगा, व्हाट्सऐप इस ऐप को नए विकल्पों के साथ अपडेट कर देगा।
 

जैसे कि हमने बताया यह नया वॉलपेपर फीचर यूज़र्स को अलग-अलग चैट्स में अलग-अलग वॉलपेपर सेट करने की इज़ाजत देता है, यह बिल्कुल वैसे ही है जैसे पहले iOS में देखा गया था। WABetaInfo का कहना है कि यह फीचर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी भविष्य में ज़ारी करा जाएगा, हालांकि सटिक रोलआउट तारीख अभी साफ नहीं है।

गौरतलब है कि हाल ही में खबर सामने आई थी कि WhatsApp कथित रूप से अपने चैट ऐप के स्टोरेज सेक्शन को रीडिज़ाइन करने पर काम कर रहा है, ताकि यूज़र्स आसानी से स्टोरेज मैनेज कर सकें और गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करके स्पेस बना सकें। इस रीडिज़ाइन फीचर में टॉप पर स्टोरेज बार दिया जाएगा, जो व्हाट्सऐप पर साझा की गई मीडिया फाइल द्वारा इस्तेमाल की गई जगह की डिटेल्स देता है। इसके अलावा स्क्रीनशॉट में clean up विकल्प भी दिया गया है, जिसमें फॉरवर्ड और बड़ी फाइलें को थंबनिल व्यू के साथ लिस्ट किया जाएगा जो यूज़र्स को स्पेस खाली करने के लिए गैर जरूरी फाइल का डिलीट करने का विकल्प देता है। यह फीचर भी फिलहाल अंडर डेवलपमेंट में है, और अभी व्हाट्सऐप बीटा यूज़र्स के लिए भी इसे इनेबल नहीं किया गया है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , WhatsApp, WhatsApp for Android, WhatsApp Wallpaper
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  2. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  2. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  3. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  4. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  5. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  6. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
  7. भारत में एपल ने की 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सेल्स, iPhones की बड़ी हिस्सेदारी 
  8. Motorola ने लॉन्च किया Book 60 Pro, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. TCL ने लॉन्च किया 7.2-इंच डिस्प्ले वाला NxtPaper 60 Ultra, इसमें है आंखों की सेफ्टी के लिए स्पेशल टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.