• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • Netflix की एक्शन थ्रिलर Extraction के लिए कुछ ऐसे तैयार हुए रणदीप हुड्डा

Netflix की एक्शन-थ्रिलर Extraction के लिए कुछ ऐसे तैयार हुए रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने 'Extraction' के साथ अपना Netflix डेब्यू कर लिया है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ क्रिस हेम्सवर्थ लीड रोल में हैं, जिन्हें आधी दुनिया 'थॉर' के नाम से जानती है।

Netflix की एक्शन-थ्रिलर Extraction के लिए कुछ ऐसे तैयार हुए रणदीप हुड्डा

24 अप्रैल को रिलीज हुई 'Extraction'

ख़ास बातें
  • हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज हुई Extraction
  • हुड्डा ने आर्मी स्पेशल फोर्स का किरदार निभाया है
  • एक्शन के लिए शूटिंग से तीन हफ्ते पहले शुरू हुई ट्रेनिंग
विज्ञापन
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने 'Extraction' के साथ अपना Netflix डेब्यू कर लिया है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ क्रिस हेम्सवर्थ लीड रोल में हैं, जिन्हें आधी दुनिया 'थॉर' के नाम से जानती है। इस फिल्म में केवल रणदीप हुड्डा ही नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं। जानदार स्टारकास्ट के साथ नेटफ्लिक्स की यह धमाकेदार एक्शन फिल्म आज यानी 24 अप्रैल को रिलीज़ हो चुकी है। रणदीप हुड्डा इससे पहले 'हाईवे' के किरदार के लिए जाने जाते हैं, जिसमें उन्होंने एक किडनैपर का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने 'सरबजीत सिंह' की बायोपिक भी की थी, जिसमें वह सबरजीत बने थे जो कि गलती से भारत की सरहद पार करके पाकिस्तान पहुंच गए थे और पाकिस्तान ने उन्हें जासूसी के जुर्म में दो दशक तक जेल में बंद रखा था। इन सब किरदारों के बाद उन्हें 'एक्सट्रैक्शन' में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ एक्शन करते देखना यकीनन उनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

Extraction में रणदीप हुड्डा का किरदार एक्शन से लबरेज है। 'हाईवे' में जहां उनका किरदार किडनैपर का था, इस फिल्म में भी उनका किरदार किडनैपिंग के इर्द-गिर्द घूमता है। लेकिन इस फिल्म में वह किसी को किडनैप नहीं करते बल्कि किडनैपिंग के केस को सॉल्व करते दिख रहे हैं। फिल्म में हुड्डा के किरदार का नाम है सजू राव है, जो कि आर्मी स्पेशल फोर्स का हिस्सा होते हैं। उन्हें भारत के सबसे बड़े ड्रग माफिया (पंकज त्रिपाठी) के किडनैप हुए बेटे को ढूंढने की जिम्मेदारी दी जाती है। नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में रणदीप हुड्डा का किरदार एक्शन से भरपूर है, लेकिन जब वह इस फिल्म का ऑडिशन दे रहे थे तब उन्हें पूरी सच्चाई नहीं बताई गई।

Gadgets 360 को फोन पर दिए इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया कि किस तरह उन्हें शूटिंग से तीन हफ्ते पहले ही अहमदाबाद बुला लिया गया, तब वह नहीं जानते थे कि उनसे किस तरह की एक्शन ट्रेनिंग दी जाने वाली है।

रणदीप हुड्डा जब फिल्म के निर्देशक सैम हैराग्वे से मिले, तो उन्हें समझ आया कि उनसे क्या-क्या कराया जाने वाला है। आपको बता दें, सैम कई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स चैप्टर्स में स्टंट कॉर्डिनेटर रह चुके हैं। एक्सट्रैक्शन की कहानी उन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय ड्रग डीलर (पंकज त्रिपाठी) के किडनैप हुए बच्चे को बचाने की कोशिश करते हैं।

रणदीप ने अपनी ट्रेनिंग के बारे में बताया कि उन्हें किस तरह एक्सट्रैक्शन के एक्शन के लिए ट्रेन किया गया। डायरेक्टर ने उन्हें एक्शन क्लास देते हुए सिखाया कि कैसे खुद की बॉडी को होल्ड करना है, अपने वज़न को किस जगह रखना है, कहां घुटने मोड़ने हैं, कहां छलांग लगानी इत्यादि। तीन हफ्तों में उन्हें एक्शन की हर एक बारीकी से रूबरू कराया गया। दोनों अभिनेताओं द्वारा एक्शन सीक्वेंस याद करने के बाद हथियारों के साथ ट्रेनिंग दिलाई गई। हुड्डा ने बताया कि इस फिल्म के 12 मिनट एक्शन सीन को तैयार करने में फिल्म की पूरी टीम को 4 महीने का समय लगा था।

हुड्डा ने बताया कि वह इससे पहले बॉलीवुड के लिए एक्शन सीन कर चुके हैं, लेकिन यह उनका पहला इंटरनेशनल अनुभव था जो कि काफी शानदार रहा।

हुड्डा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बरती गई सावधानी का भी जिक्र किया। हुड्डा ने बताया कि एक्शन सीन फिल्माने से पहले सुरक्षा का भी बारीकी से ध्यान रखा जाता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Extraction, Randeep Hooda, Netflix, Chris Hemsworth
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में Rs 1,29,999 में हुआ लॉन्च, प्री-बुकिंग ओपन
  2. Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ की भारत में कीमत 80,999 रुपये से शुरू, प्री-बुकिंग ओपन
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  5. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  6. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  7. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  8. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  9. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  10. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »