इसके लिए यूज़र को अपने मौज़ूदा उबर अकाउंट से साइन अन करना होगा
विज्ञापन
अब तक हम और आप अपने स्मार्टफोन से सीधे गूगल सर्च से उबर या ओला के कैब बुक कर सकते थे। ऐसा गूगल मैप्स ऐप से भी संभव था। हालांकि, इसके लिए यूज़र को ऐप पर भेज दिया जाता था ताकि बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो सके। अब गूगल मैप्स और उबर को इंटिग्रेट कर दिया गया है। इसके बाद यूज़र गूगल मैप्स ऐप में ही उबर बुक कर सकेंगे। सफर करने के बाद किराये का भुगतान भी कर सकेंगे। और यह सबकुछ गूगल मैप्स ऐप में ही संभव होगा। गूगल ने पुष्टि की है कि यह फ़ीचर दुनियाभर के एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र के लिए उपलब्ध होगा।
नए इंटिग्रेशन की सबसे अहम खासियत यह है कि अब यूज़र अपने स्मार्टफोन में मौज़ूद गूगल मैप्स ऐप से ही उबर कैब बुक कर पाएंगे, और इसके लिए फोन में उबर ऐप होना ज़रूरी नहीं है। इसके लिए यूज़र को अपने मौज़ूदा उबर अकाउंट से साइन अन करना होगा। अगर आईडी नहीं है तो बना भी सकते हैं। गूगल का कहना है कि यूज़र मैप में ड्राइवर को ट्रैक भी कर पाएंगे। वे ड्राइवर से कनेक्ट भी कर सकते हैं। और यह सब गूगल मैप्स में ही होगा। यह इंटिग्रेशन सिर्फ उबर के लिए है। ओला जैसी अन्य कैब सर्विस के लिए पुरानी व्यवस्था ज़ारी रहेगी। हालांकि, उनकी लिस्टिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि यह सेवा हर किसी के लिए उपलब्ध होगी। लेकिन भारत या अन्य मार्केट में इसकी शुरुआत कब होगी, फिलहाल पता नहीं।
याद दिला दें कि गूगल मैप्स ने 2015 से उबर को ट्रैवल विकल्प के तौर पर दिखाना शुरू किया था।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी