शुरुआत में Voice Tweets फीचर केवल कुछ चुनिंदा ऐप्पल iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। Twitter ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में सभी आईओएस यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा।
Twitter में यूज़र्स 140 सेकंड्स तक की ऑडियो रिकॉर्ड कर ट्वीट कर सकते हैं
ख़ास बातें
Tweet Fleets पिछले हफ्ते भारत में Android और iOS के लिए हो चुका है लॉन्च
अब ट्विटर ने iOS यूज़र्स के लिए लॉन्च किया है नया 'Voice Tweets' फीचर
140 सेकेंड्स तक की ऑडियो रिकॉर्ड कर ट्वीट कर सकेंगे यूज़र्स
विज्ञापन
Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार बदलाव कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर "स्टोरीज़" फॉर्मेट को 'Fleets' नाम से टेस्ट करने के लिए इस फीचर को भारत में Android और iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया था और अब एक नई रिपोर्ट दावा करती है कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है, जिसमें यूज़र्स अपनी आवाज़ का इस्तेमाल कर ट्वीट कर सकते हैं। यूज़र्स एक ट्वीट में 140 सेकेंड्स तक की ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Twitter एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसमें यूज़र्स अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड कर ट्वीट कर सकते हैं। ट्विटर ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए दी है। जिस तरह अब तक टेक्स्ट ट्वीट में शब्दों की एक लिमिट थी, इसी तरह रिपोर्ट कहती है कि वॉइस ट्वीट में भी सीमा होगी। यूज़र्स 140 सेकेंड्स की ऑडियो रिकॉर्ड कर ट्वीट कर पाएंगे।
शुरुआत में Voice Tweets केवल कुछ चुनिंदा ऐप्पल iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। Twitter ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में सभी आईओएस यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा। ट्विटर का कहना है कि यूज़र्स इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ट्वीट कंपोज़र स्क्रीन पर "वेबलेंथ्स" आइकॉन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
बताते चलें कि Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर "स्टोरीज़" फॉर्मेट को 'Fleets' नाम से टेस्ट कर रहा है और यह फीचर भारत में Android और iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो गया है। ब्लॉगिंग कंपनी ने कहा है कि यह फीचर चरणबद्ध तरीके से रोलआउट हो रहा है और 'फ्लीट्स' आने वाले दिनों में ट्विटर मोबाइल ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न के साथ देश के सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। Instagram, Facebook और WhatsApp स्टोरीज़ की तरह ही फ्लीट्स भी 24 घंटे के बाद यूज़र्स की टाइमलाइन से गायब हो जाते हैं। उन्हें नियमित ट्वीट्स की तरह लाइक या रीट्वीट नहीं किया जा सकता है, हालांकि अन्य यूज़र्स डायरेक्ट मैसेज (डीएम) के जरिए Fleets का जवाब दे सकते हैं।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी