ट्विटर ने हाल ही में उतार-चढ़ाव का दौर देखा है। और अब ट्विटर इंडिया के प्रमुख ऋषि जेटली ने कई सारे ट्वीट कर ऐलान किया है कि वे ट्विटर से इस्तीफा देने वाले हैं। जेटली नवंबर 2012 में कंपनी के भारतीय मार्केट डायरेक्ट के तौर पर कंपनी से जुड़े थे। इसके बाद 2014 में भारत और दक्षिणपूर्वी एशिया में विस्तार के साथ ही वे पिछले एक साल से एशिया पैसिफिक एंड मिडिल ईस्ट नॉर्थ अफ्रीका के वाइस प्रेसिडेंट की तरह काम कर रहे थे। जेटली ने इससे पले 2007-2009 के दौरान गूगल के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के प्रमुख भी रह चुके हैं। अब वह गूगल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर की जगह पर शैलेश राव के साथ काम करेंगे। राव ने फरवरी 2012 में ट्विटर के इंटरनेशनल ऑपरेशन के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कंपनी ज्वॉइन की थी। उन्होंने इसी साल जुलाई में अपनी नई योजना की जानकारी देते हुए ट्विटर से इस्तीफा दिया था।
अब, जेटली ने भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए नए अवसरों की तरफ कदम बढ़ाने का ऐलान किया है। अपने ट्वीट में जेटली ने कहा, ''मेरा मिशन अभी भी पुराना है। मीडिया से यूज़र को कनेक्ट करना, जिन चीजों की यूज़र परवाह करते हैं उनकी आवाज़ लोगों तक पहुंचाना। मैं खुद अमेरिका, भारत और दूसरे उभरते हुए बाजारों में अपने मिशन के तहत लोगों के बीच संवाद स्थापित करने में मदद करना चाहता हूं।''
कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट के चलते कई ट्विटर ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपने वाइन वीडियो ऐप को भी बंद कर दिया।
ट्विटर ने हाल ही में अपने इंटरफेस में कई बदलाव किए हैं। उदाहरण के लिए अब ट्विटर पर रिप्लाई करते समय यूज़रनेम शामिल नहीं होगा जिससे ट्वीट की अक्षर सीमा बढ़ जाएगी। .
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें