थ्रेड्स (Threads) को ट्विटर (Twitter) का 'किलर ऐप' कहा जा रहा है। Meta की ओर से लॉन्च किए गए इस नए ऐप के शुरुआती 24 घंटों में ही 5 करोड़ यूजर्स हो गए। कंपनी ने इसे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया है जो कि Meta के ही Instagram ऐप से काफी हद तक जुड़ा हुआ है। मेटा के पास इंस्टाग्राम पर 2 अरब से ज्यादा यूजर्स बताए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल अब Threads का यूजर बेस बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। वहीं Twitter की ओर से भी इसके लिए प्रतिक्रिया आई है जिसमें हाल ही में नियुक्त की गईं कंपनी की सीईओ ने Twitter और Threads के मुकाबले को लेकर बड़ी बात कही है।
Threads ने चौंकाने वाले तरीके से यूजर रजिस्ट्रेशन में बढ़ोत्तरी की है। The Verge के एडिटर Alex Heath ने एक
थ्रेड पोस्ट में बताया कि ऐप के 4.8 करोड़ यूजर्स रजिस्टर हो चुके हैं। वहीं एक अन्य थ्रेड यूजर Joe Scannell ने
पोस्ट करते हुए बताया कि अब संख्या 5 करोड़ को पार कर गई है। Threads पर यूजर ज्यादा से ज्यादा संख्या में साइनअप करें, इसके लिए कंपनी प्रत्येक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक सीरियल नम्बर दिखा रही है कि यूजर ने कब थ्रेड्स के लिए साइनअप किया।
Meta का Threads ऐप App Store और
Google Play स्टोर पर एक साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन यह अभी सभी देशों में उपलब्ध नहीं है। यूरोप में अभी इसकी सर्विसेज शुरू नहीं हुई हैं। कई देशों में ऐप स्टोर पर यह टॉप में दिखाई दे रहा है। भारत में भी यह iOS पर टॉप फ्री ऐप्स में सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है। चीन में ऐप स्टोर पर यह पांचवें नम्बर पर चढ़ आया है। जबकि Meta के अन्य ऐप्स वहां पर ब्लॉक किए गए हैं। थ्रेड्स के लिए भी कहा जा रहा है कि चीन इसे ब्लॉक ही करेगा।
ऐप पर हुईं पोस्ट की बात करें तो गुरूवार को इस पर 9.5 करोड़ पोस्ट किए गए जिनको कुल 19 करोड़ लाइक मिले। वहीं, Twitter को अब थ्रेड्स का डर सताता दिख रहा है। ट्विटर की ओर से वकील एलेक्स स्पिर्ट ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को कथित रूप से लीगल एक्शन लेने की
धमकी दी है। इस बीच
ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याक्कारिनो ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर कम्युनिटी यूजर्स ने बनाई है और इसकी जगह कोई नहीं ले सकता। ट्विटर कम्युनिटी को डुप्लीकेट नहीं किया जा सकता। आने वाले समय में थ्रेड्स के यूजर बेस में तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है लेकिन दूसरे प्लेटफॉर्म्स की तुलना में इसमें अभी कई फीचर्स की कमी बताई गई है।