Truecaller हुआ अपडेट, नए इंटरफेस से लेकर बदला बहुत-कुछ

Truecaller ने इसमें Home tab भी जोड़ा है, जिसमे आपको आपकी सारी कॉल्स और मैसेज एक लिस्ट में दिखेंगे। हालांकि, पहले इंटरफेस में आपको कॉल, मैसेज, यूपीआई और प्रीमियम के लिए अलग टैब मिलते थे।

Truecaller हुआ अपडेट, नए इंटरफेस से लेकर बदला बहुत-कुछ

कॉलर आईडी सर्विस ऐप है Truecaller

ख़ास बातें
  • Truecaller अपडेट फिलहाल एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ज़ारी
  • IOS और ग्लोबल मार्केट के लिए आने वाले दिनों में रोलआउट होगा अपडेट
  • फाइनेंशियल और पेमेंट संबंधी मैसेज के लिए जुड़ी Important कैटेगरी
विज्ञापन
Truecaller ने अपने मैसेजिंग फीचर को बेहतर बनाने के लिए नए डिज़ाइन और नए स्मार्ट SMS फीचर का ऐलान किया है। Truecaller एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है, जिसे कॉलर आईडी सर्विस के लिए जाना जाता है, हालांकि कॉलर आईडी की पहचान करने के साथ ही इस ऐप पर आप मैसेजिंग और पेमेंट सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। ऐप के रीडिज़ाइन वर्ज़न में Smart SMS फीचर को जोड़ा गया है, यह फीचर आपके सभी कैटेगरी के एसएमएस व चैट्स को चार अलग-अलग टैब में बांटता है। इसके अलावा अपडेटेड ट्रूकॉलर ऐप होम टैब फीचर लाता है, जिसमें आपकी कॉल हिस्ट्री, एसएमएस मैसेज और इंस्टेंट मैसेजेज सभी एक ही जगह मिलेंगे।

Truecaller अपडेट में आपको मौजूदा पॉप-अप कॉलर आइडी फंक्शन के अलावा, फुल-स्क्रीन कॉलर आइडी इंटरफेस मिलेगा, जो कि ऑप्ट-इन फीचर के रूप में आपको उपलब्ध होगा। अपडेट के साथ नए फीचर भारत में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। कंपनी इन फीचर्स को आइओएस और ग्लोबल यूज़र्स के लिए भी रोलआउट करने की योजना बना रही है, जो कि आने वाले दिनों में ज़ारी किया जा सकता है।

इस अपडेट में ट्रूकॉलर यूज़र्स को मिला प्रमुख बदलाव होगा 'नया इंटरफेस', जो कि स्मार्ट एसएमएस फीचर लेकर आया है। इस फीचर के जरिए डिवाइस में मैसेज अपने-आप ही चार अलग-अलग समूह में बंट जाएंगे। यह समूह होंगे, Personal, Important, Others, और Spam। इस लिस्ट में जुड़ा नया एडिशन है Important, जिसमें आपके फाइनेंशियल और पेमेंट संबंधी मैसेज शामिल होंगे।

ट्रूकॉलर ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा है कि यह नया टैब यूज़र्स को जरूरी बिल, पेमेंट और बजट संबंधी कामों का ट्रैक रखने में मदद करेगा। नया टैब दूसरी सर्विस के पेमेंट मैसेज को भी लिस्ट करता है। इसके अलावा इसमें ट्रैवल रिमाइंडर जैसे फ्लाइट डीले, बस सीट एलोकेशन, लाइव ट्रैकिंग, टैक्स अपडेट और डॉक्टरी व अपॉइंटमेंट आदि को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं।

ट्रूकॉलर के प्रवक्ता ने Gadgets 360 को बताया कि भारत में ट्रूकॉलर के 15 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूज़र्स हैं, जिनमें से आधे यूज़र्स ने ट्रूकॉलर को अपने डिफॉल्ट डायलर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। भारत में इसके 60 प्रतिशत प्रीमियम सब्सक्राइबर्स हैं। जो कि ग्लोबली 12 लाख प्रीमियम सब्सक्राइबर्स में से लगभग 7,20,000 सब्सक्राइबर्स हैं।
 

Fresh interface

Truecaller ने इसमें Home tab भी जोड़ा है, जिसमे आपको आपकी सारी कॉल्स और मैसेज एक लिस्ट में दिखेंगे। हालांकि, पहले इंटरफेस में आपको कॉल, मैसेज, यूपीआई और प्रीमियम के लिए अलग टैब मिलते थे। हालांकि, होम टैब के अलावा आपको कॉन्टेक्ट्स, प्रीमियम  और पेमेंट टैब जरूर मिलेंगे। ट्रूकॉलर ने इसमें फुलस्क्रीन कॉलर आईडी इंटरफेस जोड़ा है, जिसमें आप जिसे कॉल करेंगे वह आपको फुल-स्क्रीन पर दिखेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Truecaller update, Truecaller
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Blackview Hero 10 हो सकता है सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन
  2. बड़ा स्कैम! इन मीमकॉइन प्रोजेक्ट को छोड़कर भाग गए डेवलपर्स, निवेशकों को लगी करोड़ों की चपत
  3. Redmi Buds 5A भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ 30 घंटे चलेगी बैटरी, कीमत 1500 रुपये से भी कम
  4. Realme C65 5G MediaTek Dimensity 6300 SoC के साथ इस सप्ताह होगा लॉन्च 
  5. 108MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ itel S24 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें प्राइस
  6. OnePlus Nord CE 3 पर डिस्काउंट की पेशकश, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Vu Cinema TV 2024 Edition भारत में 43, 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. Coolie Teaser : रजनीकांत की 171वीं फ‍िल्‍म ‘कुली’ का टीजर आउट, सोशल मीडिया पर ‘धूम’
  9. Pink Moon 2024 : क्‍या आज पूर्णिमा पर चांद गुलाबी नजर आएगा? यह क्‍यों है सुपरमून? जानें
  10. Samsung ने ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया Galaxy C55
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »