Tinder 'Share My Date': अब डेट की डिटेल्स दोस्तों और परिवार के साथ करें शेयर, ऐसे काम करता है नया फीचर
Tinder 'Share My Date': अब डेट की डिटेल्स दोस्तों और परिवार के साथ करें शेयर, ऐसे काम करता है नया फीचर
Tinder के अनुसार, 30 वर्ष से कम उम्र के लगभग 51 प्रतिशत यूजर्स पहले से ही अपने दोस्तों के साथ तारीख की जानकारी शेयर करते हैं, जबकि 19 प्रतिशत यह जानकारी अपनी माताओं के साथ शेयर करते हैं।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 22 अप्रैल 2024 20:36 IST
ख़ास बातें
Tinder ने लॉन्च किया नया Share My Date फीचर
इसमें डेट की डिटेल्स परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
एक लिंक के जरिए पहुंच जाती है डेट की लोकेशन, डेट का नाम और बहुत कुछ
विज्ञापन
Tinder ने हाल ही में 'Share My Date' नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है। फीचर यूजर्स को अपनी अपकमिंग डेट की जानकारी दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने की सुविधा देता है, ताकि वे सेफ्टी के लिहाज से यूजर पर नजर रख सकें। इस फीचर में डेट से पहले, यूजर्स अपने डेट प्लान, जैसे कि लोकेशन, टाइम और साथ जाने वाले व्यक्ति का नाम 'Share My Date' फीचर में डाल सकते हैं। इसमें यूजर्स को यह चुनने का ऑप्शन मिलता है कि वे किसके साथ अपने डेट प्लान को शेयर करना चाहते हैं, जैसे कि सिर्फ दोस्त, सिर्फ परिवार, या सभी। चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं और आपको इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।
Tinder 'Share My Date' फीचर आखिरकार अब प्लेटफॉर्म पर लाइव है। सेफ्टी के लिहाज से फीचर काम का है, क्योंकि यह यूजर्स को अपनी डेट की जानकारी अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। इसके जरिए आप अपने करीबी की सेफ्टी सुनिश्चित कर सकते हैं, यदि वे आपसे अपनी डेट की जानकारी शेयर करते हैं। फीचर डेटिंग को अधिक सुरक्षित बना सकता है, खासकर महिलाओं के लिए। यह यूजर्स को डेट पर जाते समय ज्यादा आत्मविश्वास और सहज महसूस करा सकता है। हालांकि, यह केवल तभी काम आ सकता है, यदि डेट पर जाने वाला यूजर अपने करीबीयों के साथ डेट डिटेल्स शेयर करता है।
Tinder के अनुसार, 30 वर्ष से कम उम्र के लगभग 51 प्रतिशत यूजर्स पहले से ही अपने दोस्तों के साथ तारीख की जानकारी शेयर करते हैं, जबकि 19 प्रतिशत यह जानकारी अपनी माताओं के साथ शेयर करते हैं। नया फीचर एक सिंगल लिंक जनरेट करता है, जिसमें डेट की तारीख, समय, स्थान और जिस व्यक्ति से यूजर मिल रहा है उसकी तस्वीर के साथ-साथ उसकी प्रोफाइल का लिंक भी शामिल है। इतना ही नहीं, यूजर्स शेयर किए जाने वाले इस लिंक में पर्सनल नोट्स भी जोड़ सकते हैं।
इसमें लिंक शेयर करने की कोई लिमिट नहीं है। प्लेटफॉर्म के अनुसार, डेट डिटेल्स के लिंक को 30 दिन पहले तक शेड्यूल किया जा सकता है। निश्चित तौर पर यह उन यूजर्स के लिए काम का साबित हो सकता है, जिनके पास एक साथ कई डेट्स के प्लान होते हैं।
यूजर्स अपने डेट प्लान को शेयर करने के बाद भी एडिट कर सकते हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिनके पास लिंक का एक्सेस है, वे लेटेस्ट डिटेल्स हासिल कर सके। यह तब बेहद काम आ सकता है, जब लिंक शेयर करने के बाद, मिलने का स्थान या समय आदि अचानक बदल जाए। डेट खत्म होने के बाद शेयर किया गया लिंक अपने आप बंद हो जाता है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी