टाटा डिजिटल एक वन स्टॉप मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है। Tata Neu नाम के इस ऐप के जरिए शॉपिंग और पेमेंट दोनों किए जा सकेंगे। फिलहाल यह ऐप टेस्टिंग के लिए सिर्फ टाटा ग्रुप कर्मचारियों के लिए मौजूद है और 7 अप्रैल से आम लोगों के लिए लॉन्च हो रहा है। कंपनी ने Google Play और Apple के ऐप स्टोर पर लिस्टिंग के जरिए Tata Neu ऐप की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि यह एक 'सुपर ऐप' के रूप में काम करेगा और कस्टमर्स की रोजाना की जरूरतें जैसे- डेली किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइनेंशियल सर्विस आदि एक प्लेटफॉर्म पर पूरी हो जाएंगी।
यह ऐप कस्टमर्स को NeuCoins नाम से कॉमन रिवॉर्ड पॉइंट देगा। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को ऑनलाइन या फिजिकल लोकेशंस पर खरीदारी करके हासिल किया जा सकेगा। टाटा की
वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के अनुसार इस प्लेटफॉर्म पर एयरएशिया इंडिया, बिगबास्केट, क्रोमा, टाटा क्लिक और वेस्टसाइड समेत टाटा के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के ऑफर्स भी लिस्ट होंगे।
शॉपिंग के अलावा Tata Neu के यूजर्स Tata Pay की मदद से अपने यूटिलिटी बिल्स और ऑनलाइन व इन-स्टोर पर्चेज भी कर पाएंगे। यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट को भी सपोर्ट करेगा और कस्टमर्स को EMI ऑप्शंस भी देगा। Tata Neu ऐप का इस्तेमाल करके कस्टमर्स यूपीआई या बैंक अकाउंट में पैसे भी भेज सकेंगे।
इस हफ्ते लॉन्च होने के बाद
Tata Neu ऐप Android और
iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
ऐप स्टोर की लिस्टिंग के स्क्रीन शॉट से पता चलता है कि पर्चेज और पेमेंट की सुविधा देने के साथ ही Tata Neu अपने यूजर्स को फाइनेंशियल सर्विस देने में भी मदद करेगा।
Tata Neu के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने Gadgets 360 को बताया कि टाटा पिछले कई महीनों से इस ऐप पर काम कर रही है। इसे इंटरनली टेस्ट किया गया है और इंडस्ट्री के विभिन्न एक्सपर्ट को दिखाया गया है, ताकि उनका फीडबैक लिया जा सके।
Tata Neu को लाकर कंपनी, Paytm और MobiKwik समेत भारतीय फिनटेक कंपनियों के लिए कॉम्पिटिशन को मुश्किल बनाने जा रही है। टाटा के पास खुद के ऑफलाइन रिटेल चैनल्स का मजबूत बेस है। सभी सेगमेंट में वह मौजूद है, जिससे वह शुरुआत में यूजर्स को आकर्षित कर सकती है। कहा जाता है कि कंपनी जापान के सॉफ्टबैंक समेत इन्वेस्टमेंट फर्मों के साथ काम कर रही है ताकि Tata Neu और उसके कामों के लिए पूंजी जुटाई जा सके।