7 अप्रैल को लॉन्‍च होगा टाटा का ‘सुपर ऐप’ Tata Neu, शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट सबकुछ एक जगह पर

कंपनी ने Google Play और Apple के ऐप स्टोर पर लिस्टिंग के जरिए Tata Neu ऐप की लॉन्च डेट का खुलासा किया है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 4 अप्रैल 2022 17:30 IST
ख़ास बातें
  • Tata Neu नाम के इस ऐप के जरिए शॉपिंग और पेमेंट दोनों किए जा सकेंगे
  • इसके साथ ही फ्लाइट बुकिंग और हॉलिडे बुकिंग भी की जा सकेगी
  • यह ऐप अपने कस्‍टमर्स को NeuCoins नाम से कॉमन रिवॉर्ड पॉइंट भी देगा

यह एक 'सुपर ऐप' के रूप में काम करेगा और कस्‍टमर्स की रोजाना की जरूरतें जैसे- डेली किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइनेंशियल सर्विस आदि एक प्‍लेटफॉर्म पर पूरी हो जाएंगी।

Photo Credit: Apple App Store/Tata Digital

टाटा डिजिटल एक वन स्‍टॉप मोबाइल ऐप लॉन्‍च करने जा रहा है। Tata Neu नाम के इस ऐप के जरिए शॉपिंग और पेमेंट दोनों किए जा सकेंगे। फ‍िलहाल यह ऐप टेस्टिंग के लिए सिर्फ टाटा ग्रुप कर्मचारियों के लिए मौजूद है और 7 अप्रैल से आम लोगों के लिए लॉन्‍च हो रहा है। कंपनी ने Google Play और Apple के ऐप स्टोर पर लिस्टिंग के जरिए Tata Neu ऐप की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि यह एक 'सुपर ऐप' के रूप में काम करेगा और कस्‍टमर्स की रोजाना की जरूरतें जैसे- डेली किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइनेंशियल सर्विस आदि एक प्‍लेटफॉर्म पर पूरी हो जाएंगी। 

यह ऐप कस्‍टमर्स को NeuCoins नाम से कॉमन रिवॉर्ड पॉइंट देगा। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को ऑनलाइन या फ‍िजिकल लोकेशंस पर खरीदारी करके हासिल किया जा सकेगा। टाटा की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्‍स के अनुसार इस प्‍लेटफॉर्म पर एयरएशिया इंडिया, बिगबास्केट, क्रोमा, टाटा क्लिक और वेस्टसाइड समेत टाटा के विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म्‍स के ऑफर्स भी लिस्‍ट होंगे। 

शॉपिंग के अलावा Tata Neu के यूजर्स Tata Pay की मदद से अपने यूटिलिटी बिल्‍स और ऑनलाइन व इन-स्‍टोर पर्चेज भी कर पाएंगे। यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट को भी सपोर्ट करेगा और कस्‍टमर्स को EMI ऑप्‍शंस भी देगा। Tata Neu ऐप का इस्‍तेमाल करके कस्‍टमर्स यूपीआई या बैंक अकाउंट में पैसे भी भेज सकेंगे। 

इस हफ्ते लॉन्च होने के बाद Tata Neu ऐप Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

ऐप स्‍टोर की लिस्टिंग के स्‍क्रीन शॉट से पता चलता है कि पर्चेज और पेमेंट की सुविधा देने के साथ ही Tata Neu अपने यूजर्स को फाइने‍ंशियल सर्विस देने में भी मदद करेगा। 
Advertisement

Tata Neu के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने Gadgets 360 को बताया कि टाटा पिछले कई महीनों से इस ऐप पर काम कर रही है। इसे इंटरनली टेस्‍ट किया गया है और इंडस्‍ट्री के विभिन्न एक्‍सपर्ट को दिखाया गया है, ताकि उनका फीडबैक लिया जा सके। 

Tata Neu को लाकर कंपनी, Paytm और MobiKwik समेत भारतीय फिनटेक कंपनियों के लिए कॉम्पिटिशन को मुश्किल बनाने जा रही है। टाटा के पास खुद के ऑफलाइन रिटेल चैनल्‍स का मजबूत बेस है। सभी सेगमेंट में वह मौजूद है, जिससे वह शुरुआत में यूजर्स को आकर्षित कर सकती है। कहा जाता है कि कंपनी जापान के सॉफ्टबैंक समेत इन्‍वेस्‍टमेंट फर्मों के साथ काम कर रही है ताकि Tata Neu और उसके कामों के लिए पूंजी जुटाई जा सके। 
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  2. iQOO 15 vs OnePlus 13s vs Vivo X200 FE: जानें कौन सा फोन है बेहतर?
  3. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  4. iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
  5. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  2. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
  3. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  4. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  5. iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
  6. Mobile में सेंसर का इस्तेमाल जानते हैं आप?
  7. 21990 रुपये वाला प्रोजेक्टर सिर्फ 4999 रुपये में, घर ही बन जाएगा सिनेमा, टीवी भी लगने लगेगा फीका
  8. Excitel का गजब ऑफर, 1 महीने तक फ्री में चलाएं 200mbps स्पीड वाला इंटरनेट
  9. अब कंबल भी हो गया स्मार्ट! बिजली से होगा गर्म, मोबाइल से होगा कंट्रोल: Xiaomi ने किया लॉन्च
  10. Apple फैन्स को फोल्डेबल iPhone के लिए करना होगा और लंबा इंतजार, जानें क्यों हो रही है इतनी देरी?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.