• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • 7 अप्रैल को लॉन्‍च होगा टाटा का ‘सुपर ऐप’ Tata Neu, शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट सबकुछ एक जगह पर

7 अप्रैल को लॉन्‍च होगा टाटा का ‘सुपर ऐप’ Tata Neu, शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट सबकुछ एक जगह पर

फ‍िलहाल यह ऐप टेस्टिंग के लिए सिर्फ टाटा ग्रुप कर्मचारियों के लिए मौजूद है।

7 अप्रैल को लॉन्‍च होगा टाटा का ‘सुपर ऐप’ Tata Neu, शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट सबकुछ एक जगह पर

Photo Credit: Apple App Store/Tata Digital

यह एक 'सुपर ऐप' के रूप में काम करेगा और कस्‍टमर्स की रोजाना की जरूरतें जैसे- डेली किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइनेंशियल सर्विस आदि एक प्‍लेटफॉर्म पर पूरी हो जाएंगी।

ख़ास बातें
  • Tata Neu नाम के इस ऐप के जरिए शॉपिंग और पेमेंट दोनों किए जा सकेंगे
  • इसके साथ ही फ्लाइट बुकिंग और हॉलिडे बुकिंग भी की जा सकेगी
  • यह ऐप अपने कस्‍टमर्स को NeuCoins नाम से कॉमन रिवॉर्ड पॉइंट भी देगा
विज्ञापन
टाटा डिजिटल एक वन स्‍टॉप मोबाइल ऐप लॉन्‍च करने जा रहा है। Tata Neu नाम के इस ऐप के जरिए शॉपिंग और पेमेंट दोनों किए जा सकेंगे। फ‍िलहाल यह ऐप टेस्टिंग के लिए सिर्फ टाटा ग्रुप कर्मचारियों के लिए मौजूद है और 7 अप्रैल से आम लोगों के लिए लॉन्‍च हो रहा है। कंपनी ने Google Play और Apple के ऐप स्टोर पर लिस्टिंग के जरिए Tata Neu ऐप की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि यह एक 'सुपर ऐप' के रूप में काम करेगा और कस्‍टमर्स की रोजाना की जरूरतें जैसे- डेली किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइनेंशियल सर्विस आदि एक प्‍लेटफॉर्म पर पूरी हो जाएंगी। 

यह ऐप कस्‍टमर्स को NeuCoins नाम से कॉमन रिवॉर्ड पॉइंट देगा। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को ऑनलाइन या फ‍िजिकल लोकेशंस पर खरीदारी करके हासिल किया जा सकेगा। टाटा की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्‍स के अनुसार इस प्‍लेटफॉर्म पर एयरएशिया इंडिया, बिगबास्केट, क्रोमा, टाटा क्लिक और वेस्टसाइड समेत टाटा के विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म्‍स के ऑफर्स भी लिस्‍ट होंगे। 

शॉपिंग के अलावा Tata Neu के यूजर्स Tata Pay की मदद से अपने यूटिलिटी बिल्‍स और ऑनलाइन व इन-स्‍टोर पर्चेज भी कर पाएंगे। यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट को भी सपोर्ट करेगा और कस्‍टमर्स को EMI ऑप्‍शंस भी देगा। Tata Neu ऐप का इस्‍तेमाल करके कस्‍टमर्स यूपीआई या बैंक अकाउंट में पैसे भी भेज सकेंगे। 

इस हफ्ते लॉन्च होने के बाद Tata Neu ऐप Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

ऐप स्‍टोर की लिस्टिंग के स्‍क्रीन शॉट से पता चलता है कि पर्चेज और पेमेंट की सुविधा देने के साथ ही Tata Neu अपने यूजर्स को फाइने‍ंशियल सर्विस देने में भी मदद करेगा। 

Tata Neu के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने Gadgets 360 को बताया कि टाटा पिछले कई महीनों से इस ऐप पर काम कर रही है। इसे इंटरनली टेस्‍ट किया गया है और इंडस्‍ट्री के विभिन्न एक्‍सपर्ट को दिखाया गया है, ताकि उनका फीडबैक लिया जा सके। 

Tata Neu को लाकर कंपनी, Paytm और MobiKwik समेत भारतीय फिनटेक कंपनियों के लिए कॉम्पिटिशन को मुश्किल बनाने जा रही है। टाटा के पास खुद के ऑफलाइन रिटेल चैनल्‍स का मजबूत बेस है। सभी सेगमेंट में वह मौजूद है, जिससे वह शुरुआत में यूजर्स को आकर्षित कर सकती है। कहा जाता है कि कंपनी जापान के सॉफ्टबैंक समेत इन्‍वेस्‍टमेंट फर्मों के साथ काम कर रही है ताकि Tata Neu और उसके कामों के लिए पूंजी जुटाई जा सके। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google ऐप से कॉलिंग के समय दिखाई और सुनाई देंगे विजुअल और साउंड इफेक्ट, ऐसे करें एक्टिवेट
  2. Maruti Suzuki की अप्रैल में बिक्री बढ़कर 1,68,089 यूनिट्स पर पहुंची
  3. Redmi ने बेचे 1.5 करोड़ Note 13 सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स, Amazon सेल में मिल रही तगड़ी छूट!
  4. Mahindra की SUV की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी, Thar, XUV700 की जोरदार डिमांड
  5. लॉन्‍च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy F55 5G की कीमत! आप भी जानें
  6. Amazon की सेल में 5,000 रुपये से कम की स्मार्टवॉच पर बेस्ट डील्स
  7. 22.53 करोड़ Km दूर से पृथ्‍वी पर आया ‘रहस्‍यमयी’ सिग्‍नल, किसने भेजा? जानें
  8. Amazon की ग्रेट समर सेल में 30,000 रुपये से कम के स्मार्ट TVs पर बेस्ट डील्स
  9. Flipkart Big Saving Days Sale: Samsung से लेकर iPhone, Oppo, Vivo, Redmi और Motorola समेत अन्य स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
  10. Poco ने स्काईलाइन ब्लू कलर में लॉन्च किया X6 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »