Redmi 7A स्मार्टफोन्स को भारत में कथित रूप से MIUI 12 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यूज़र्स ने अपडेट प्राप्त करने वाले स्क्रीनशॉट्स ट्विटर पर साझा किए हैं, जो कि दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस हैं। प्रतीत होता है कि यह रेडमी 7ए का आखिरी बड़ा अपडेट होगा, क्योंकि यह फोन एंड्रॉयड 11 के लिए योग्य नहीं है। रेडमी 7ए के साथ-साथ, Redmi 8A यूनिट्स को चीन और EEA (European Economic Area) में कथित रूप से MIUI 12 अपडेट प्राप्त हुए हैं।
Redmi 7A यूज़र्स ने
ट्विटर के माध्यम से
पुष्टि की है कि उन्हें भारत में उनके रेडमी 7ए डिवाइस पर MIUI 12 अपडेट प्राप्त होना शुरू हो गया है। इस अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़न MIUI 12 V12.0.1.0.QCMINXM है और इस अपडेट का साइज़ स्क्रीनशॉट में 547 एमबी दिखा है। इस अपडेट को स्टेज्ड मैनर में रोलआउट किया गया है, तो ऐसे में सभी यूज़र्स तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। यदि आपको अब-तक इस अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर भी इस अपडेट की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।
स्क्रीनशॉट में दिखे चैंजलॉग के मुताबिक, रेडमी 7ए का MIUI 12 अपडेट दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है। इसके अलावा यह कई सीन में एनिमेशन को भी ऑप्टिमाइज़ करता है और लॉक स्क्रीन अलार्म में फुल स्क्रीन गेस्चर को अपडेट के बाद इग्नोर कर देगा। ऊपरी बायीं कॉर्नर से स्वाइप डाउन करने पर नोटिफिकेशन शेड ओपन होगा और ऊपरी दायीं कॉर्नर पर स्वाइप करने पर कंट्रोल सेंटर ओपन होगा।
कंट्रोल सेंटर ओपन करने के लिए ऊपरी बायीं और दायीं किनारे से एक नया स्वाइप डाउन नेविगेशन ऑप्शन भी मिला है। इनकमिंग कॉल आने पर अपडेट कंट्रोल सेंटर को बंद कर देगा और कंट्रोल सेंटर के लिए लैंडस्केप मोड लेआउट को भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
रेडमी 7ए का लेटेस्ट अपडेट वॉलपेपर्स के लिए ब्राइटनेस और कलर इम्प्रूवमेंट्स लेकर आया है और नोटिफिकेशन शेड में आने वाले कुछ समस्याओं को भी फिक्स कर दिया गया है।
Redmi 8A यूनिट्स को भी कथित रूप से चीन और EEA (European Economic Area) में MIUI 12 अपडेट मिलने शुरू हो गए हैं। GizmoChina की
रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। Xiaomi Firmware अपडेटर
पेज में जानकारी दी गई है कि यह स्टेबल बीटा वर्ज़न है और इसका फर्मवेयर मॉडल MIUI 12 V12.0.1.0.QCPCNXM है और EEA में इसका वर्ज़न MIUI 12 V12.0.1.0.QCPEUXM है। रेडमी 8ए भी एंड्रॉयड 11 के लिए योग्य नहीं है, तो ऐसे में यह अपडेट भी फोन का आखिरी बड़ा अपडेट हो सकता है। फिलहाल, साफ नहीं है कि भारत में इस अपडेट को कब रोलआउट किया जाएगा, लेकिन चीन और ईईए अपडेट के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूसरे क्षेत्रों में भी इसे जल्द पेश किया जाएगा।