माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड ओएस पर अपने कोरटाना ऐप को अपटेड किया है। इस अपडेट में ऐप से हैंड्स-फ्री फ़ीचर को हटा लिया गया है। कंपनी ने इस हफ्ते गूगल के प्लेटफॉर्म पर अपने वर्चुअल असिस्टेंट को अपडेट किया। इस दौरान "Hey Cortana" फ़ीचर को हटा लिया गया।
माइक्रोसॉफ्ट ने इस महीने की शुरुआत में एंड्रॉयड डिवाइस के लिए कोरटाना ऐप को अमेरिका और चीन में रिलीज किया था। कोरटाना का एक रोचक फ़ीचर है "Hey Cortana"। यह बहुत हद तक ''ओके गूगल'' जैसा है। इसमें यूज़र कुछ भी सर्च करने के लिए वॉयस कमांड देने से पहले इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन अब गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कोरटाना के लेटेस्ट वर्ज़न में यह फ़ीचर मौजूद नहीं है। कंपनी ने वेंचरबीट को बताया कि उसे इस फ़ीचर को अमेरिका में इसलिए हटाना पड़ा क्योंकि वह गूगल के हैंड्स फ्री फ़ीचर में बाधा डाल रहा था। माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने वेंचरबीट से कहा, ''हमें जानकारी मिली कि 'Hey Cortana' फ़ीचर एंड्रॉयड के वॉयस सर्च में दिक्कतें पैदा कर रहा है। इसलिए हमने इसे अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला किया। उम्मीद है कि इस समस्या का हल जल्द ही निकाला लिया जाएगा।"
वैसे तो कंपनी ने स्पष्ट तौर पर इस कमी के बारे में नहीं बताया। इस महीने की शुरुआत में आई मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि स्मार्टफोन पर कोरटाना इंस्टॉल करने के बाद कई यूज़र को गूगल नाउ फ़ीचर को एक्सेस करने के लिए माइक्रोफोन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे।
यूज़र की परेशानी को ध्यान में रखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने इस फ़ीचर को हटाने का सही फैसला किया है। लेकिन सवाल यह है कि इतनी बड़ी कमी के बारे में जानकारी बीटा टेस्टिंग फेज़ के दौरान क्यों नहीं सामने आई।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: