एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) खरीदने के कुछ दिनों बाद ऐलान किया था कि वह Twitter Blue सर्विस के लिए यूजर्स से चार्ज करेंगे। इस फैसले का यूजर्स द्वारा जमकर विरोध हुआ,लेकिन उसके बाद भी एलन मस्क का यह प्लान जारी है। ट्विटर यूजर्स से ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए 7 डॉलर यानी कि करीबन 576 रुपये चार्ज करेगी। इस सर्विस के बदले यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज और कम ऐड नजर आएंगे। मगर ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि iPhone यूजर्स को इन फायदों के लिए हर महीने 11 डॉलर यानी कि 906 रुपये चुकाने होंगे।
Twitter, आईफोन यूजर्स से लेगा ज्यादा चार्ज
नई जानकारी के मुताबिक,
Twitter, iPhone पर अपनी "
Twitter Blue" मेंबरशिप के लिए 11 डॉलर हर महीने लेने का प्लान बना रहा है, जिससे Apple इन-ऐप पर्चेज से 30 फीसद कटौती कर पाए। मेंबरशिप का चार्ज वेब पर 7 डॉलर प्रति माह रहेगा। ऐसा माना जा रहा है कि iPhone का ज्यादा चार्ज कंपनी की इनकम को ज्यादा प्रभावित किए बिना Apple को इन-ऐप पर्चेज इनकम में 30 प्रतिशत की कटौती के साथ एप्पल को प्रदान करने की अनुमति दे सकता है।
कीमत में इस फर्क के चलते ग्राहक
ट्विटर के लिए वेब पर मेंबरशिप लेने के लिए मजबूर हो सकते हैं, जिससे ट्विटर इन-ऐप पर्चेज चार्ज बच सकता है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब आईफोन यूजर्स को किसी सर्विस के लिए ज्यादा चुकाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि Spotify जैसी अन्य कंपनियों ने भी पहले iPhone पर ज्यादा चार्ज लगाया है। ऐसे में जिन यूजर्स को नहीं पता है कि डिवाइस टू डिवाइस कीमत अलग-अलग क्यों होती है, या फिर यह पूरी प्रक्रिया क्या है और काम करती है तो उनमें भ्रम पैदा होने की भी संभावना है।
Twitter Blue के लिए साइन अप कैसे करेंयूजर्स को ऐप या twitter.com पर जाकर प्रोफाइल मीनू पर नेविगेट करना है।
फिर उसके बाद ट्विटर ब्लू का चयन करना है।
ब्लू कलर का चयन करें और $/ईयर की मेंबरशिप का चयन करें।
iOS यूजर्स इन ऐप पर्चेज गाइडलाइंस को फॉलो कर सकते हैं।
ऐसा करने के बाद यूजर्स ट्विटर ब्लू के मेंबर हो जाएंगे।