Chhatt 2024: WhatsApp, Instagram और Facebook पर इन मजेदार और खूबसूरत तरीकों से भेजें छठ की बधाई

छठ पूजा के अवसर पर भी आप विभिन्न प्रकार के GIF, स्टिकर्स, और इमोजी का उपयोग करके अपने नदीकियों को बधाई दे सकते हैं। आप छठ पूजा से संबंधित खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो को भी शेयर कर सकते हैं।

विज्ञापन
Written by गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 7 नवंबर 2024 15:34 IST
ख़ास बातें
  • अब ऑनलाइन लोगों को अनूठे तरीकों से विश किया जा सकता है
  • WhatsApp पर Chhatt के कई स्टिकर्स मिलते हैं
  • Instagram और Facebook Messenger पर भी GIFs और स्टिकर्स मिलते हैं
Happy Chhatt 2024: आज छठ का त्योहार है और पूरे भारत में इसे धूम-धाम से मनाया जा रहा है। छठ पूजा, सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित एक भारतीय त्योहार है, जो मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। यह चार दिवसीय त्योहार प्रकृति और सूर्य की पूजा का प्रतीक है। एक जमाने में चिट्ठियों के जरिए और उसके बाद फोन कॉल के जरिए लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को त्योहारों की बधाई देते थें, लेकिन आज के डिजिटल युग में हम इस काम के लिए भी सोशल मीडिया और इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।

WhatsApp, Instagram या Facebook जैसे सोशल मीडिया या इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स के जरिए अब लोगों को अनूठे तरीकों से विश किया जा सकता है। छठ पूजा के अवसर पर भी आप विभिन्न प्रकार के GIF, स्टिकर्स, और इमोजी का उपयोग करके अपने नदीकियों को बधाई दे सकते हैं। आप छठ पूजा से संबंधित खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो को भी शेयर कर सकते हैं। अब सामान्य मैसेज लिखकर बधाई देने में मजा नहीं आता। ऐसे में हम आपको यहां इन प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को स्पेशल मैसेज या GIF आदि भेजने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
 

How to send Whatsapp GIFs of Chhatt 

  • अगर आप WhstsApp के जरिए छठ की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोलें।
  • इसके बाद आपको उस व्यक्ति की चैट पर जाना है, जिसे आप शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं।
  • फिर आपको टाइप के ऑप्शन पर जाकर दाईं ओर क्लिक करना है, जहां आप GIF या खुद से क्रिएट करके स्टिकर्स भेज सकते हैं।
  • अगर आपको Happy Chhatt का GIF भेजना है तो आप उसमें Chhatt या Happy Chhatt टाइप करके GIF सर्च कर सकते हैं।
  • आप अपनी पसंद का GIF सर्च करने के बाद, उसके साथ कुछ मैसेज या सिर्फ GIF भी सेंड कर सकते हैं।
 

How to send WhatsApp Stickers of Chhatt

  • किसी भी चैट के नीचे बाईं ओर इमोजी आइकन पर टैप करें, फिर नीचे की पंक्ति से स्टिकर आइकन चुनें।
  • यदि आपको छठ स्टिकर पहले से नहीं दिख रहे हैं, तो स्टिकर स्टोर पर जानें के लिए "+" आइकन पर टैप करें।
  • यहां आपको छठ से जुड़े स्टिकर्स मिलेंगे आप उन्हें 'Add' करके भेज सकते हैं।

How to send Chhatt wishes in Instagram

  • अगर आप इंस्टाग्राम पर छठ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको फोन में इंस्टाग्राम खोलना है।
  • उसके बाद उस व्यक्ति की चैट में जाना है, जिसे विश करना चाहते हैं।
  • फिर आपको चैट में जाकर + ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको GIF और स्टिकर्स का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप अपनी पसंद का स्टिकर या GIF शुभकामनाओं के तौर पर भेज सकते हैं।
 

How to send Chhatt wishes in Facebook Messenger

  • आप किसी करीबी या मित्र को Facebook Messenger पर विश करना चाहते हैं, तो सबसे पहले फोन में मैसेंजर ओपन करना है।
  • फिर उस व्यक्ति की चैट पर जाना है और टाइप के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • वहां आपको दाईं ओर इमोजी नजर आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको GIF, Avatar और Stickers का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप Chhatt या Happy Chhatt लिखकर GIF, Avatar और Stickers सर्च कर सकते हैं और उन्हें अपनों को शुभकामना के तौर पर भेज सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Nothing Headphone 1 Launched: Sony, JBL के प्रीमियम हेडफोन्स को भारत में टक्कर देने आया Nothing हेडफोन, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Hero Motocorp ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, जानें प्राइस, रेंज
  2. Nothing Headphone 1 Launched: Sony, JBL के प्रीमियम हेडफोन्स को भारत में टक्कर देने आया Nothing हेडफोन, जानें कीमत
  3. Nothing Phone 3 Launched: लॉन्च हुआ फ्लैगशिप नथिंग फोन; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्री-बुकिंग ऑफर्स
  4. Vivo T4 Lite 5G की कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  5. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  6. Moto G96 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony Lytia कैमरा
  7. Redmi Turbo 5 Pro में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी
  8. दुबई में एरियल टैक्सी की हुई सफल टेस्ट फ्लाइट, 160 किलोमीटर की रेंज
  9. Google जल्द लॉन्च करेगी Pixel 10 सीरीज, मिल सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  10. IRCTC RailOne सुपर ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध, अब सारी रेलवे सर्विस एक जगह पर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.