पिछले महीने पता चला था कि गूगल अमेरिका में गूगल प्ले मूवीज़ पर सेलेक्ट टाइटल के लिए 4के रिज़ॉल्यूशन की टेस्टिंग कर रही है। इसके बाद गूगल द्वारा इस फ़ीचर को सभी यूज़र के लिए जारी करने की उम्मीद थी। अब, चुनिंदा देशों में चुनिंदा फिल्मों के लिए 4के रिज़ॉल्यूशन विकल्प का ऐलान किया है।
कंपनी ने पहले ही अमेरिका और कनाडा में 4के यूएचडी रिज़ॉल्यूशन विकल्प को जारी करना शुरू कर दिया है। लेकिन एक
ब्लॉग पोस्ट में दूसरे देशों में इस विकल्प के जारी करने के बारे में जानकारी नहीं दी। अभी, गूगल प्ले मूवीज़ में 4के यूएचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ 125 मूवी टाइटल ऑफर करता है और गूगल अपना ओपन सोर्स वीडियो कोडेक वीपी9 का इस्तेमाल करेगा।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस या वेब पर 4के मूवीज़ खरीद सकते हैं। और इसके बाद उन्हें क्रोमकास्ट, सोनी ब्राविया एंड्रॉयड टीवी या शाओमी मी बॉक्स 3 पर स्ट्रीम किया जा सकता है। '' इसके अलावा कंपनी ने ऐलान किया कि क्रोमकास्ट अल्ट्रा के नए ग्राहकों को एक सीमित समय के अंदर पहली 4के यूएचडी मूवी मुफ्त मिलेगी। इनमें घोस्टबस्टर और कैप्टन फिलिप्स जैसे टाइटल शामिल हैं।
यूएचडी रिज़ॉल्यूशन विकल्प वाले टाइटल एसडी वर्ज़न के लिए किराए पर 7.99 डॉलर (करीब 550 रुपये) ,एचडी रिज़ॉल्यूशन 2.99 डॉलर (करीब 200 रुपये) में उपलब्ध है। अगर बात करें खरीदने की तो 4के कंटेंट को 24.99 डॉलर (करीब 1,700 रुपये) जबकि एचडी को 12.99 डॉलर (करीब 900 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
अब देखना होगा कि गूगल 4के यूएचडी रिज़ॉल्यूशन विकल्प को दूसरे देशों में जारी करने में कितना समय लेता है। और क्या इनकी कीमतों में कटौती भी की जाएगी?