गूगल एंड्रॉयड ऐप में कमज़ोर कनेक्टिविटी इलाके के हिसाब से एक काम का फ़ीचर लाया गया है। ताज़ा अपडेट ऑफलाइन सर्च फ़ीचर का है। इसकी मदद से यूज़र कमज़ोर डेटा कनेक्शन होने की स्थिति सर्च को स्टोर कर सकेंगे। अगर यूज़र ऑफलाइन है तो गूगल ऐप सर्च कीवर्ड को स्टोर कर लेगा। कनेक्शन फिर से मिल जाने के बाद सर्च रिज़ल्ट गूगल पर दिखने लगेंगे।
मान लीजिए कि आप कमज़ोर कनेक्टिविटी वाले इलाके में है और किसी चीज के बारे में गूगल पर सर्च नहीं कर पा रहे हैं। कमज़ोर कनेक्टिविटी के कारण गूगल कई बार कोई रिज़ल्ट नहीं दिखाता है, या बार-बार पेज डाउनलोड करने की कोशिश करता है। ऐसी स्थिति में आप सर्च करने का विचार छोड़ देते हैं। कनेक्टिविटी मिल जाने के बावजूद इसके बारे में भूल जाते हैं। इस परिस्थिति से बचाने के लिए गूगल ऑफलाइन सर्च फ़ीचर अब सर्च किए गए कीवर्ड को स्टोर कर लेगा। यह नए सेक्शन मैनेज सर्चेज में स्टोर होगा। आप जैसे ही ऑनलाइन आएंगे, गूगल ऐप अपने आप ही आखिरी कीवर्ड को सर्च कर लेगा।
गूगल ने
बताया, "गूगल ऐप अब बैकग्राउंड में जांचता रहेगा कि कनेक्शन कब उपलब्ध हुआ है। जांच करने के बाद आपको सर्च रिजल्ट दिखा देगा।" अब ऐप आपको नोटिफिकेशन भेजेगा कि आपका सर्च रिज़ल्ट मिल गया है। और यह ऐप में डिस्प्ले होगा।
जैसा कि हमने आपको बताया कि अब गूगल ऐप में नया मैनेज सर्चेज टैब होगा। यूज़र यहां से अपने ऑफलाइन सर्च कीवर्ड को मैनेज कर पाएंगे। गूगल का दावा है कि नए सर्च पैटर्न से डेटा खपत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह फ़ीचर गूगल ऐप के लेटेस्ट 6.9.37 वर्ज़न में उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।