सावधान: Covid-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप इंस्टॉल कराने वाले इस Fake SMS से बचें

साइबरसिक्योरिटी फर्म ESET के मालवेयर शोधकर्ता लूकस स्टेफान्को (Lukas Stefanko) ने एक SMS मैसेज के बारे में ट्वीट किया है, जो लोगों को COVID -19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऐप डाउनलोड करने की सलाह देता है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 5 मई 2021 18:20 IST
ख़ास बातें
  • Covid-19 रजिस्ट्रेशन के लिए फैल रहा है एक Fake SMS
  • मैसेज में शामिल लिंक से फोन में इंस्टॉल होगा एक मैलवेयर ऐप
  • अपने आप आपके सभी कॉन्टेक्ट्स को फॉर्वड कर देगा वही फेक मैसेज

इस फेक ऐप का नाम Vaccine Register है और यह मैलवेयर ऐप है

एक नकली SMS मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को भारत में COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने के लिए एक फेक ऐप का लिंक दे रहा है। इस ऐप का इरादा कोविड वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बजाय लोगों के फोन में इंस्टॉल होने के बाद SMS मैसेज के जरिए मैलवेयर को फैलाना है। इस ऐप को शुरू में COVID-19 नाम दिया गया था, हालांकि बाद में इसे एक अपडेट मिला और इसका नाम बदल कर Vaccine Register हो गया। जैसा कि हम जानते हैं कि इस समय वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने और टीकाकरण के स्लॉट की उपलब्धता पाने में लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा, आसानी से रजिस्टर कराने का लालच देकर अटैकर इस ऐप को बड़े पैमाने पर इस्टॉल कराने में सफल हो सकते हैं।

साइबरसिक्योरिटी फर्म ESET के मालवेयर शोधकर्ता लूकस स्टेफान्को (Lukas Stefanko) ने एक SMS मैसेज के बारे में ट्वीट किया है, जो लोगों को COVID -19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऐप डाउनलोड करने की सलाह देता है। इस मैसेज में ऐप का लिंक भी दिया गया है। यह ऐप भारतीय यूज़र्स को टार्गेट कर रहा है और शोधकर्ता के अनुसार, यह 'COVID-19 वैक्सीन फ्री रजिस्ट्रेशन' की नकल करता है।
 

रिसर्चर का कहना है कि SMS में दिया लिंक इस वॉर्म ऐप को फोन में इंस्टॉल करता है। इसके बाद यह फोन में शामिल सभी कॉन्टेक्ट को यूज़र की जानकारी के बिना SMS के जरिए एक समान लिंक वाला मैसेज भेज देता है। इस तरह यह तेज़ी के साथ फैल रहा है। यह एप्लिकेशन अनावश्यक परमीशन को भी हासिल करता है, जिसके जरिए अटैकर्स द्वारा यूज़र्स का डेटा एक्सेस किया जा सकता है।

इस ऐप को शुरू में COVID-19 नाम से फैलाया जा रहा था और बाद में अपडेट के जरिए इसका नाम बदलकर Vaccine Register कर दिया गया। इतना ही नहीं, इसका एक लाइट मोड भी बनाया गया है, जिसके जरिए अटैकर्स लो-एंड मोबाइल डिवाइस वाले यूज़र्स को भी टार्गेट कर सके और अपनी पहुंच बढ़ा सके। इस ऐप में डुअल-सिम कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट भी पाया गया है।

हमारी सलाह है कि आप इस तरह के किसी भी SMS मैसेज के जांसे में न आएं और अपने करीबियों को भी इस तरह के स्कैम के बारे में जागरुक करें। यह भी ध्यान रखें कि वर्तमान में COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन केवल CoWIN पोर्टल के साथ-साथ Aarogya Setu और Umang ऐप पर चालू हैं।
Advertisement

कुछ थर्ड-पार्टी साइट भी हैं, जिनके जरिए आप स्लॉट की उपलब्धता की सूचना प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने MyGov Corona हेल्पडेस्क चैटबोट का उपयोग करके अपने नजदीकी COVID-19 टीकाकरण केंद्र को खोजने का विकल्प भी दिया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्रिप्टो से सरकार को मिलने वाला TDS 41 प्रतिशत बढ़ा, महाराष्ट्र की सबसे अधिक हिस्सेदारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL की 3G सर्विस को बंद करने की तैयारी, 4G नेटवर्क का बढ़ेगा दायरा
  2. क्रिप्टो से सरकार को मिलने वाला TDS 41 प्रतिशत बढ़ा, महाराष्ट्र की सबसे अधिक हिस्सेदारी
  3. Realme Neo 8 में मिल सकती है 8,000mAh की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  4. अंतरिक्ष से पृथ्वी पर गिरेंगी 3 चट्टानें? नासा ने जारी किया एस्टरॉयड अलर्ट
  5. AI पैदा कर रहा है नया खतरा! यूजर्स में दिखे Psychosis के लक्षण, जानें इसके बारे में
  6. 125 सालों का रिकॉर्ड टूटा! पृथ्वी के इस हिस्से में तेजी से पिघल रही बर्फ, आ रही तबाही?
  7. POCO M8 Pro भारत में लॉन्च होगा 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ!
  8. प्रदूषण नहीं कर सकेगा सेहत पर वार! एयर प्यूरिफायर Dreame PM Neo लॉन्च, करेगा पूरे घर की हवा साफ
  9. Oppo Reno 15C भारत में लॉन्च होगा 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ, जानें सबकुछ
  10. 20000mAh बैटरी वाला पावरबैंक Lenovo ThinkPlus लॉन्च, 190W चार्जिंग आउटपुट, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.