फेसबुक के मैसेंजर ऐप के विंडोज 10 वर्ज़न को अपडेट किया गया है। अपडेट के बाद यूज़र को एंड्रॉयड और आईओएस वर्ज़न की तरह वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा मिल गई है। वैसे, यूज़र पहले फेसबुक डॉट कॉम और मैसेंजर के वेब वर्ज़न के जरिए वॉयस या वीडियो कॉल कर पाते थे। अब यूज़र सीधे ऐप से ही इन फ़ीचर का फायदा उठा पाएंगे।
ऐप के एंड्रॉयड और आईओएस वर्ज़न की तरह आपको विंडोज 10 ऐप के स्क्रीन की दायीं तरफ किनारे में कॉल का आइकन का नज़र आएगा। अगर कॉन्टेक्ट एक्टिव है को चैट ग्रीन रंग हो जाएगा। वैसे, डेस्कटॉप ऐप पर यूज़र को रिमाइंडर सेट करने और मैसेज भेजने की सुविधा नहीं मिलती। हालांकि, ऐप में इनकमिंग कॉल के लिए नोटिफिकेशन मिलता है।
वेंचर बीट ने फेसबुक के प्रवक्ता से हवाले बताया है कि फ़ीचर को महीने की शुरुआत में ही रोलआउट किया गया था।
ऐप के मोबाइल वर्ज़न पर यूज़र को म्यूट और वीडियो कैपचर का विकल्प मिलता है। इसके अलावा दूसरे शख्स द्वारा कॉल नहीं उठाने पर वॉयसमेल भेजने की भी सुविधा है। कॉल खत्म होने के बाद यूज़र की उसकी क्वालिटी बताने को कहा जाता है।
वेंचर बीट की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रुप वॉयस फ़ीचर अभी डेस्कटॉप ऐप पर काम कर रहा है। लेकिन ग्रुप वीडियो कॉल फ़ीचर काम नहीं कर रहा। आप 50 लोगों तक को ग्रुप कॉल कर पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि विंडोज फोन के फेसबुक मैसेंजर ऐप में वॉयस या वीडियो कॉल फ़ीचर नहीं मौजूद है।